जिला भाजपाध्यक्ष ने तीन मंडलों के पदाधिकारियों की घोषणा की
झाबुआ---भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष दौलत भावसार द्वारा सोमवार को तीन भाजपा मंडलों के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी के सदस्यों के नामों की घोषणा की गई है । भाजपा ग्रमीण मंडल झाबुआ के अध्यक्ष हरू भूरिया के अलावा दो महामंत्री धन्ना डामोर एवं दिनेशकुमार मेवाडा उर्फ लाला गारी को दायित्व सौपा गया है । 6 उपाध्यक्षों में कैलाश डामोर, तोलू डिण्डोर सुमेरसिंह बबेरिया, प्रेमलता भूरिया, कमल डामोर कयडावद एवं श्रीमती विका वसुनिया को लिया गया है । इसी तरह 6 मंत्री बनाये गये है जिसमें हकरु हटिला, रेसिंग डामोर, नाना मैडा, पारु पारगी, श्रीमती बाजली गुण्डिया एवं राजेश अरोरा पिटोल को शामील किया गया है । कोषाध्यक्ष जुवानसिंह गुण्डिया को बनाया गया है । वही कार्यकारीणी में 58 सदस्य लिये गये है तथा विशेष आमंत्रित 15 सदस्य रहेगें । भाजपा मंडल कल्याणपुरा के अध्यक्ष सुरेश चैहान भुरु होगें । वही दो महामंत्रियों में बहादुर मालीवाड, एवं प्रकाश राठौर को लिया गया है । 6 उपाध्यक्षों में लिम्बा मेडा, केूगू निनामा, सेवली नरवालिया, धूमसिंह निनामा, हेमचंद भाबोर, राजेश भटेवरा को शामील किया गया है । 6 मंत्री बनाये गये है जिसमें भलीया हटिला, रामहिंग बाडया बावडी, दिवान सरपंच मेहंदीखेडा, मुन्ना अमलीयार नवागांव, शारदा गोपाल बरखेडा, एवं धन्ना गमार झरनिया को शामील किया गया है । कोषाध्यक्ष का दायित्व शंकर नायक को सौपा गया है, मीडिया प्रभारी धीरज बुन्देला रहेगें एवं कार्यालय मंत्री का दायित्व खुमान बेहरा को सौपा गया है । कल्याणपुरा मंडल में इसके अलावा 29 कार्यकारिणी के सदस्यों को लिया गया हैे । श्री भावसार ने भाजपा मंडल पारा के पदाधिकारियों की भी घोषणा की है तदनुसार औंकारसिंह डामोर अध्यक्ष के अलावा दो महामंत्रियों में अमृत राठौर एवं दिलीप किराडे को दायित्व सौपा गया है । 6 उपाध्यक्षों में मंगुभाई, सोमलाभाई,चेनसिंह बारिया, किशोर भाबर,गोपाल पाल एवं केसरीबाई सेकू रावत को लिया गया है । 6 मंडल मंत्रियों के पदो पर दिलीप बारिया,प्रताप निनामा, सज्जनसिंह अमलियार, प्रेमसिंह डामोर, श्रीमती ललीता अमरसिंह मेडा, श्रीमती मोगली बसंत परमार को नियुक्त किया गया है । मंडल के कोषाध्यक्ष सरदार सिंह डावर रहेंगें एवं मीडिया प्रभारी का कार्य राजकुमार सरतालिया को सौपा गया है । इसके अलावा पारा मंडल में 44 कार्यकारिणी के सदस्यों के नामों की भी घोषणा जिला भाजपाध्यक्ष भावसार ने की है ।
4 फरवरी को भोपाल में आयोजित भाजपा की बृहद बैठक में पहूंचने का किया आग्रह
झाबुआ---जिला भाजपा अध्यक्ष दौलत भावसार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आगामी 18 फरवरी को राजधानी भोपाल में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना’ प्रभावी बनाने के लिए प्रधानमंत्री का प्रदेशभर के किसान आयोजित बृहद किसान सम्मेलन में अभिनन्दन करेंगे । श्री भावसार के अनुसार भारतीय कृषि राष्ट्र की एक सांस्कृतिक परम्परा रही है, लेकिन अन्नदाता किसानों को राष्ट्र की अर्थव्यवस्था में भागीदार बनाकर उनका हक किसी सरकार ने नहीं दिया हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के बाद पहली बार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लाकर देश के किसानों को उनका हक सौंपा है। खेती में बोनी से लेकर अनाज फसल किसान के घर तक सुरक्षित पहुंचाने की समूची प्रक्रिया को बीमा के अंतर्गत लाकर किसान को सरकार ने कवच दिया है। किसान भारतीय अर्थव्यवस्था में प्रत्यक्ष हकदार बनाये गये हैं। प्रदेश भर के किसान प्रधानमंत्री का कृतज्ञता ज्ञापित करने के लिए 18 फरवरी को प्रधानमंत्री का भोपाल आगमन पर किसान सम्मेलन में उनका अभिनंदन करेंगे। श्री भावसार के अनुसार किसान सम्मेलन में बडी संख्या में किसान भाग लेंगे। 18 फरवरी को होने जा रहे किसान सम्मेलन की व्यापक तैयारियों को मूत्र्त रूप देने के लिए प्रदेश भाजपा के निर्देशानुसार 4 फरवरी को वृहद बैठक प्रातः 10 बजे से पण्डित दीनदयाल उपाध्याय परिसर अरेरा कालोनी, प्रदेश भाजपा कार्यालय पर आयोजित की गई है । बैठक को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान मार्गदर्शन करेंगे। 4 फरवरी को राजधानी भोपाल में होने जा रही इस प्रदेश स्तरीय बृहद बैठक में जिले मे निवासरत पार्टी प्रदेश पदाधिकारी, भाजपा जिला अध्यक्ष, समस्त विधायक, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष, किसान मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष, कृषि उपज मंडी समिति के अध्यक्ष, को अनिवार्य रूप से निर्धारित समय पर प्रदेश भाजपा कार्यालय में पहूंचने का आग्रह जिला भाजपाध्यक्ष ने किया है ।
मोहनकोट के बाजार में लगा सूचना शिविर, ग्रामीणो को दी गई शासन की योजनाओं की जानकारी
झाबुआ---जनसम्पर्क विभाग एवं ग्राम पंचायत मोहनकोट द्वारा मोहनकोट ब्लाक पेटलावद के हाट-बाजार में सूचना शिविर का आयोजन कर हाट में आने वाले ग्रामीणो को शासन की योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में ग्रामीणो को बताया गया कि अपने जन-धन योजना के बैंक खातों में कम से कम तीन माह में एक बार लेन-देन अवश्य करे। पेंशन योजना इंदिरा आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास मिशन, लाडली लक्ष्मी योजना, नामातंरण/बंटवारे के प्रकरणो के निराकरण एवं शासन की योजनाओं का लाभ लेने में यदि कोई समस्या आ रही हो, तो बताये। शिविर में जनसम्पर्क अधिकारी श्रीमति अनुराधा गहरवाल, एमपी डब्ल्यू स्वास्थ्य विभाग, श्री राठौर सचिव ग्राम मोहनकोट श्री पप्पू गणावा, सरपचं ग्राम पंचायत ने शिविर में उपस्थित होकर ग्रामीणो को अपने विभाग से संबंधित योजनाओ, की जानकारी दी एवं ग्रामीणो को योजनाओ से संबंधित साहित्य का विरतण भी किया गया। शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित पुस्तिका आगे लाभ उठाये ग्रामीणो को वितरित की गई।
आदिवासी उपयोजना अन्तर्गत विशेष केन्द्रीय सहायता की कार्ययोजना, 5 फरवरी तक होगी तैयार
झाबुआ---आदिवासी उपयोजना अन्तर्गत विशेष केन्द्रीय सहायता एवं संविधान के अनुच्छेद 275 (1) अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2016-17 की कार्ययोजना/प्रस्ताव तैयार करने के संबंध में कलेक्टर झाबुआ ने संबंधित कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया है कि चिन्हित गतिविधियों में से परियोजना क्षेत्र में निवासरत आदिवासियों के विकास के लिए जिस किसी क्षेत्र में जिस गतिविधि की अत्यन्त एवं प्राथमिक आवश्यकता है और उसकी पूर्ति विभाग द्वारा संचालित निरन्तर योजनाओं से नहीं हो पा रही है। ऐसी गतिविधियों में पात्र हितग्राहियों का चयन कर विशेषज्ञ के सहयोग एवं परामर्श से योजना तैयार कर 5 फरवरी 2016 तक आय.टी.डी.पी. कार्यालय झाबुआ को उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करे।
फरवरी माह में 12 दिन ग्राम पंचायतों में लगेगी चैपाल
झाबुआ---योजनाओं का लाभ लेने के लिये ग्रामीणों को अब जिला अधिकारियो एवं शासकीय कार्यालयो चक्कर नहीं लगाने पढेगे। जिले में अब गाॅव-गाॅव जाकर हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को देने के लिए सभी शासकीय विभागो के अधिकारी एक साथ एक दिन एक ही गाॅव में उपस्थित होकर गामीणों की समस्याएॅ सुनेगे, उनसे आवेदन प्राप्त कर उनके आवेदनो का मौके पर ही निराकरण करेगे। यदि ग्रामीणो की मांग के अनुसार लाभान्वित करने में समय लगेगा। तो इसके लिए 30 से 40 दिन की डेट लाइन निर्धारित कर दी गई है। चैपाल में जनप्रतिनिधि विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य भी उपस्थित रहेगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार 6, 11, 17, 19, 24, एवं 27 फरवरी, को विकासखण्ड थांदला के गाॅव में प्रातः 11 बजे से, 8 एवं 29 फरवरी को विकासखण्ड झाबुआ में 9 फरवरी को विकासखण्ड रामा में दोपहर 2.00 बजे से, 10 फरवरी को विकासखण्ड पेटलावद में प्रातः 11 बजे से, 16 फरवरी को विकासखण्ड रानापुर में दोपहर 2.00 बजे से 23 फरवरी को विकासखण्ड मेघनगर में दोपहर 2.00 बजे से, चयनित ग्राम पंचायत में अधिकारियों द्वारा चैपाल लगाकर समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।
अपहरण का अपराध पंजीबद्ध
झाबुआ---फरियादि धीरा पिता खुमान कटारा, उम्र 41 निवासी वट्ठा ने बताया कि भतीजी उम्र 16 वर्ष 06 माह घर से ब्लाउज खरीदने का कहकर हरिनगर गयी थी, जो घर वापस नहीं आयी, कोई अज्ञात आरोपी बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया। प्रकरण में थाना काकनवानी में अप0क्र0 15/16, धारा 363 भादवि एवं 3/4 लै0अप0बा0संर0अधि 2012 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
अवैध शराब के चार अपराध पंजीबद्ध
झाबुआ--- थाना थांदला पुलिस के द्वारा आरोपी सुरतान पिता कानजी, उम्र 40 वर्ष निवासी रूपारेल के कब्जे से 18 क्वाटर प्लेन शराब कीमती 648/-रूपये, थाना मेघनगर पुलिस के द्वारा आरोपी कालु पिता नाथिया चैहान, उम्र 25 वर्ष निवासी आमलीपठार, के कब्जे से 25 क्वाटर प्लेन शराब कीमती 750/-रूपये, आरोपी कलसिंह पिता रामचन्द्र मेंडा, उम्र 45 वर्ष निवासी अगराल के कब्जे से 12 बाॅटल बीयर कीमती 960/-रूपये, थाना कोतवाली झाबुआ पुलिस के द्वारा आरोपी गुमान पिता भुरसिंह रावत, निवासी बखतपुरा के कब्जे से 20 लीटर ताडी कीमती 500/-रूपये की जप्त की गई। इन प्रकरणों में थाना थांदला, मेघनगर, कोतवाली झाबुआ में अपराध क्र0 37,11,12,61/16, धारा 34-ए आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
जहरीली दवई पीने से मोत
झाबुआ---फरियादी वार्ड बाॅय धमेन्द्र सिंह पिता सुखराम सियौदिया, उम्र 41 वर्ष तैनात जिला चिकित्सालय झाबुआ ने बताया कि धुमसिंह पिता रेवा, उम्र 40 वर्ष निवासी कोकावद जहरीली दवाई पीने से ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में मर्ग क्र0 00/15, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें