यूरोपियन संघ और ब्रिटेन के बीच बातचीत किसी नतीजे पर नहीं - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 1 फ़रवरी 2016

यूरोपियन संघ और ब्रिटेन के बीच बातचीत किसी नतीजे पर नहीं

eu-and-england-talk-no-result
लंदन,01 फरवरी, प्रवासी मामले को लेकर यूरोपियन संघ के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क के और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरून के बीच कल हुयी बैठक बिना नतीजे की रही। दोनों नेताओं के बीच प्रवासी मामले को लेकर लंबी बातचीत हुयी लेकिन बैठक में अभी तक किसी निर्णय पर सहमति नहीं बन पायी। यूरोपियन संघ के अध्यक्ष डोनाल्ड ने ट्वीट करके यह जानकारी दी कि यह बैठक नतीजे के बिना रही। वहीं श्री कैमरून ने कहा कि बातचीत अभी भी जारी है और संभव है कि आगे कोई नतीजा निकले। 

उल्लेखनीय है कि श्री कैमरून ने श्री डोनाल्ड के समक्ष यह प्रस्ताव रखा था कि यूरोपियन संघ यूरोप में आ रहे प्रवासियों की सुविधाओं में कटौती करे ताकि ब्रिटेन में आने वाले प्रवासियों की बढ़ती संख्या पर रोकलगायी जा सके। 

कोई टिप्पणी नहीं: