विज्ञापनों ने पहचान दी है:परहान अरोडा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 22 फ़रवरी 2016

विज्ञापनों ने पहचान दी है:परहान अरोडा

farhan-arora
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट सलमान खान से प्रभावति बाल माॅडल परहान अरोडा का कहना है,कि एक दिन वह भी उनक जैसी बाॅडी बनाकर स्वयं को बालीवुड के सफल के रूप में स्थापित होंगे। परहान को अभिनेता सलमान खान की फिल्म प्रेम रतन धन पायो, किक और ‘बंजरंगी भाई’ खासी पंसद है। टीवी और विज्ञापन की दुनियां में चमकता सितारा पराहान अरोडा का नाम इन दिनों चर्चाओं में है। पराहान अनेक शोज का प्रतिभागी बन चुके है,इसके अलावा डिटोल,डाबर फूड,एचएएल,स्नेलडीलऔर फिल्पकार्ट के विज्ञापन के माध्यम से देशभर में दर्शकों को लुभा रहे हंै। पराहान को अभिनय धरोहर के रूप में मिला है, इसलिए परहान को अभिनय में उतरने में ज्यादा मेहनत नही करनी पडी। 

परहान के पिता का कहना है कि ‘एक वर्ष की आयु में पराहान ने पहली बार वतौर बाल माॅडल के रूप काम किया था,तो उस समय सेट पर उपस्थित लोगों ने उसके काम को देख कर भूरी भूरी प्रशंसा और उसका उत्साह बढाया, इसके बाद उसने फिर पीछे मुडकर नही देखा। पराहान की सफलता पर उसके परिवारजन और स्कूल में खुशी का महौल है । अपनी माता पिता की प्रेरणा से अभिनय की दुनियां में आयी परहान को पूरा भरोसा है कि एक वह एक दिन स्थापित अभिनेता भी बनेगें।

पराहान की माॅ इस बात को स्वीकारती है,कि उनके बेटे में टैलेंट तो है और वह टीवी और फिल्मों में कलाकरों के अभिनय को गौर से देखता है,फिर उसी शैली की नकल करने का प्रयास करता है,या यूं कहे कि वह हर किरदार में रमने का प्रयास करता है। परहान का कहना है कि ‘आज बाल कलाकारों की अच्छी माॅग है,इसके साथ प्रतिस्पर्धा भी है। इसलिए वह हर कदम को फूंक फूंक कर रख रहे’। पिता के मार्गदर्शन में उन्होंने जो काम किया अब और अच्छा करने की चाह है।

कोई टिप्पणी नहीं: