मधुबनी। रविवार को राष्ट्रीय वैश्य महासभा के बैनर तले मधुबनी नगर परिषद के विवाह भवन में नवनिर्वाचित वैश्य जनप्रतिनिधियों का अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्धघाटन बिहार सरकार के पूर्व मंत्री राजकुमार महासेठ ने दीप जलाकर किया उसके बाद सभी अतिथियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया।
इस मौके पर पटना के विधान पार्षद और वैश्य नेता ललल सर्राफ ने कहा कि पूरे प्रदेश में वैश्य जनप्रतिनिधियों के सम्मान के लिए ये अभियान चल रहा जो की प्रशंसनीय है और राजनीति में वैश्यों की भागीदारी के लिए संगठन हमेशा से तत्पर है। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार के शराबबंदी अभियान का वैश्य महासभा स्वागत करती है और सरकार के राजस्व में इससे जो क्षति होगी उसकी भरपाई वैश्य वर्ग के लोग अन्य कर चुकाकर करेंगे। समारोह में वैश्य समाज के प्रतिनिधियों से सराकर में प्रतिनिधित्व के लिए भी मांग रखी गई !

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें