नयी दिल्ली, 21 फरवरी, हरियाणा में जाट आंदोलन को लेकर केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज घोषणा करते हुये कहा कि केन्द्र सरकार जाट समुदाय को आरक्षण देने के लिये प्रतिबद्ध है अौर इसके लिये संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय समिति गठित की गयी है। श्री सिंह ने कहा कि आरक्षण को लेकर केन्द्र सरकार ने एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है जिसकी अध्यक्षता श्री नायडू करेंगे। इससे पहले श्री सिंह के घर अाज शाम जाट पंचायतों के नेताओं की बैठक भी हुयी। गृह मंत्री ने बताया कि समिति को अपनी रिपोर्ट जल्द से जल्द सौंपने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि श्री नायडू के नेतृत्व में गठित यह उच्च स्तरीय समिति जाट समुदाय की मांगों पर विचार करेगी। इसके साथ ही उन्होंने प्रदर्शन कर रहे जाट समुदाय से शांति बनाये रखने की अपील की।
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “एक उच्च स्तरीय समिति गठित की गयी है जिसकी अध्यक्षता मेरे सहयोगी वेंकैया नायडू करेंगे।। केन्द्र सरकार आरक्षण को लेकर तैयार है। इस समिति को अपनी रिपोर्ट जल्द से जल्द सौंपने के लिये कहा गया है। मैं प्रदर्शन कर रहे लोगों से अपील करता हूं कि वे शांति बनाए रखें।” हरियाणा में जाट समुदाय के आंदोलन के हिंसक रूप को देखने के बाद दबाव में आयी केन्द्र सरकार ने कहा कि राज्य के आगामी विधानसभा सत्र में एक विधेयक पेश किया जायेगा जिसमें जाटों को केन्द्र सरकार की नौकरियों में आरक्षण देने की बात होगी। इस मसले पर काम करने के लिये एक उच्च स्तरीय समिति बनायी जायेगी।
श्री सिंह के आवास पर जाट समुदाय के नेताओं के साथ हुई बैठक से बाहर आने के बाद केन्द्रीय कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री संजीव बालियान ने कहा, “हरियाणा के आगामी विधानसभा सत्र में आरक्षण के मसले पर एक बिल पेश किया जायेगा और केन्द्र में इस मामले पर एक समिति का गठन किया जाएगा।” इससे पहले झज्जर से विधायक और हरियाणा के कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने जाट नेताओं को भरोसा दिलाते हुये कहा कि विरोध प्रदर्शन के खिलाफ टिप्पणी के लिए भारतीय जनता पार्टी के सांसद राज कुमार सैनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा चुका है। झज्जर में प्रदर्शन के कारण स्थिति काफी खराब है अौर प्रदर्शनकारियों ने कल श्री धनखड़ के घर पर पथराव भी किया था। गौरतलब है कि बीते एक सप्ताह से हरियाणा में जारी जाट आंदोलन हिंसक रूप ले चुका है और 10 लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि 150 से अधिक लोग घायल हुये हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें