पटना 02 फरवरी, बिहार की राजधानी पटना स्थित नये सचिवालय के विकास भवन की तीसरी मंजिल में आज सुबह आग लगने से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलने की सूचना है। सचिवालयकर्मियों के दफ्तर आने का सिलसिला शुरू ही हुआ था कि कुछ लोगों की नजर कार्यालय की तीसरी मंजिल से उठते हुए धुआं और आग की लपटों पर पड़ी । लोगों ने तत्काल इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी। मामले की जानकारी मिलने के कुछ देर बाद ही मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया।
वहीं राज्य के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव आर के महाजन ने मौके पर पहुंचकर रिकॉर्ड रूम का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि रिकॉर्ड रूम में स्वास्थ्य विभाग की तमाम फाइलें हैं। कई महत्वपूर्ण फाइलेें जल गयी है। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी। घटना का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें