बिहार घरेलू वर्कस यूनियन की 5 वीं वार्षिक सम्मेलन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 22 फ़रवरी 2016

बिहार घरेलू वर्कस यूनियन की 5 वीं वार्षिक सम्मेलन

home-worker-bihar
टना। राष्ट्रीय घरेलू श्रमिक आंदोलन और बिहार घरेलू श्रमिक संघ के संयुक्त तत्वावधान में बिहार घरेलू वर्कस यूनियन की 5 वीं वार्षिक सम्मेलन संपन्न हो गया। इस बात की जानकारी सिस्टर लीमा,आईसीएम ने दी है। आईसीएम सिस्टर लीमा ने कहा कि प्रदेश के 4 जिले पटना, दरभंगा, भोजपुर और भागलपुर के घरेलू कामगारों ने सक्रिय भाग लिया। आगत घरेलू कामगारों को कुल्हरिया काॅम्पेक्स स्थित कार्यालय में एकत्रित किया गया। इसके बाद रैली के शक्ल में कामगार सम्मेल स्थल आईएमए हॉल में पहुंचे। सभी कामगार झंडे पकड़कर चल रहे थे। वह कामगारों की एकता को दर्शायी।

बिहार एटक के अध्यक्ष मोहम्मद गजफर नवाब मुख्य अतिथि थे। इस अवसर पर सुश्री अलका वर्मा और रूपेश विशेष अतिथि थे। सुश्री नीरू देवी अध्यक्ष और लीलावती देवी कोषाध्यक्ष, और विरंजू देवी के साथ बीजीकेयू बिहार बिहार के मुख्य सचिव भी मौजूद थे। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने नृत्य और भाषण दिये। इन लोगों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अपनी एकजुटता व्यक्त की है। कई घरेलू श्रमिकों व्यक्त की है कि वे संघ में शामिल होने के बाद साहस प्राप्त की। करीब 600 घरेलू श्रमिक आईएमए हॉल में एकत्र हुए और वे सब अपने भविष्य के बारे में आशा से भरे थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: