उप राष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी ने आज कहा कि भारत ब्रुनेई के साथ प्राकृतिक गैस के क्षेत्र में सक्रिय साझेदारी के जरिए खाद की फैक्ट्री लगाने की संभावनाओं की तलाश कर रहा है। श्री अंसारी ब्रुनेई और थाईलैंड की पांच दिवसीय यात्रा के पहले चरण में आज दोपहर यहां पहुंचे। उन्होंने एयर इंडिया के विशेष विमान में संवाददाताओं से कहा कि प्राकृतिक गैस और कच्चे तेल के खरीद के जरिए दोनों देशोंं के बीच मजबूत आर्थिक रिश्ते हैं और इसके अलावा रक्षा,स्वास्थ्य,और खेल के क्षेत्र में भी समझौते होने की संभावनाएं हैं। भारत के किसी उप राष्ट्रपति की यह पहली ब्रुनेई यात्रा है।
गृह राज्य मंत्री हरिभाई परथीभाई चौधरी भी उनके साथ गए हैं। आसियान देशों में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस)की गतिविधियां बढ जाने के बारे में पूछे जाने पर उप राष्ट्रपति ने कहा कि आतंकवाद के खतरे को बेहद कड़ाई के साथ निपटे जाने की आवश्यकता है। श्री अंसारी ने थाईलैंड के साथ आतंकवाद ,रक्षा और निवेश जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय समझौतों के महत्व पर भी चर्चा की। इस दौरान उन्होंने भारत में विभिन्न मामलों में वांछित व्यक्तियों को सौंपे जाने में थाईलैंड के अधिकारियों के सहयोग का भी उल्लेख किया। रक्षा के क्षेत्र में सहयोग संबंधी एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि भारत और थाईलैंड के बीच समान समुद्री सीमाएं हैं और दोनों के बीच इस क्षेत्र में उल्लेखनीय सहयोग है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें