चंडीगढ़, 03 फरवरी, भारतीय हॉकी टीम को रियो ओलंपिक का टिकट दिला चुके राष्ट्रीय टीम के कप्तान सरदार सिंह पर उनकी ब्रिटिश मंगेतर ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है और लुधियाना पुलिस को इस बाबत लिखित शिकायत भी दर्ज कराई है। हालांकि फिलहाल पुलिस ने सरदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की है। हाकी टीम के कप्तान सरदार और भारतीय मूल की ब्रिटिश महिला की वर्ष 2012 में सगाई की खबरें भी आई थीं जबकि दोनों को कई मौकों पर साथ भी देखा गया था। इंग्लैंड की अंडर-19 हाकी टीम के लिये खेल चुकी इस महिला ने मंगलवार को पुलिस को लिखित में यौन उत्पीड़न की शिकायत की थी।
लुधियाना पुलिस ने बताया कि वह फिलहाल तथ्यों की जांच कर रही है जिस कारण से सरदार के खिलाफ अभी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। 21 वर्षीय महिला ने चौंकाने वाले आरोप लगाते हुए दावा किया कि वह सरदार सिंह की मंगेतर है। महिला ने कहा “मेरी और सरदार सिंह की पहली मुलाकात 2012 में लंदन ओलिंपिक के दौरान हुई थी और तब से वह संबंध में हैं। सरदार ने शादी के नाम पर मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाए थे और वर्ष 2015 में उन्होंने जबर्दस्ती मेरा गर्भपात भी करा दिया और उसके बाद से कोई संपर्क नहीं किया।”

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें