ब्रुनेई, 03 फरवरी, भारत ने देश में मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया, 100 स्मार्ट शहरों, सड़क और रेल मार्ग निर्माण परियोजनाओं समेत बुनियादी ढांचा और विनिर्माण क्षेत्रों में निवेश के लिये ब्रुनेई को आमंत्रित किया है। यूनिवर्सिटी आॅफ ब्रुनेई दारुस्सलाम में आज यहां छात्रों को संबोधित करते हुये भारत के उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने कहा कि देश का विकास ऊर्जा क्षेत्र में आम विक्रेता खरीदार संबंधों तक ही सीमित नहीं है बल्कि इसमें आगे बढ़ने की भी अपार संभावनायें हैं और इससे हाइड्रोकार्बन निर्यात श्रृंखला में विविधता और मूल्य विकास को भी बढ़ाने की क्षमता है। श्री अंसारी ने कहा, “भारत उर्वरक संयंत्र स्थापित करने के लिये ब्रुनेई सरकार के साथ काम करने के लिए उत्सुक है, जो भारत में कृषि की आवश्यकता को पूरा करने, राजस्व बढ़ाने और स्थानीय रोजगार पैदा करने की दिशा में भी कारगर साबित होगा।
इससे उर्वरकों के उत्पादन के लिए यहां उपलब्ध हाइड्रोकार्बन उपलब्ध संसाधनों का उपयोग भी होगा।” ‘आतंकवाद के नासूर’ के खतरे पर प्रकाश डालते हुए उप राष्ट्रपति ने कहा कि यह सभी शांतिप्रिय देशों के लिए एक चुनौती बन गया था। उन्होंने कहा, “भारत उसके जैसी समान विचारधारा वाले देशों से मजबूत सहयोग के साथ इस खतरे से निपटने के लिए तैयार है तथा वैश्विक आतंकवाद का मुकाबला करने के लिये ब्रुनेई के साथ अपने सहयोग का विस्तार करने, खासतौर से जानकारी साझा कर आतंकवाद के वित्तपोषण को रोकने में, उत्सुक है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें