सीवान 21 फरवरी, जन अधिकार पार्टी (जाप) के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने जवाहरलाल नेहरू विश्ववविद्यालय (जेएनयू) छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार को निर्दोष बताते हुए केन्द्र सरकार से उसकी जल्द रिहाई की मांग की है। श्री यादव ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार सभी को है। जेएनयू नेता कन्हैया निर्दोष है और उसे बेवजह फंसाया जा रहा है। उन्होंने केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार से कन्हैया को शीघ्र रिहा करने की मांग की और कहा कि पूरे प्रकरण को लेकर सरकार को देश की जनता से मांफी मांगनी चाहिए।
जाप संरक्षक ने बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई महागठबंधन सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि इस सरकार में एक नहीं बल्कि तीन-तीन मुख्यमंत्री हैं। एक तो श्री नीतीश कुमार जबकि दूसरे और तीसरे मुख्यमंत्री महागठबंधन के सबसे बड़े दल से हैं। उन्होंने राज्य में कानून व्यवस्था की खराब हो रही स्थिति को लेकर नीतीश सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि राज्य में सत्ता संरक्षित अपराध होने के कारण सरकार अपराध पर काबू कर पाने में विफल है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें