बीहट (बिहार) 21 फरवरी, लेनिनग्राद के रुप में चर्चित रहे बिहार के बेगूसराय जिले के बीहट क्षेत्र का मसलनपुर गांव इन दिनों जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार की गिरफ्तारी के बाद से चर्चा में है । मसलनपुर गांव में आने के लिए जहां से रास्ता मुड़ता है,वहीं राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की प्रतिमा है और यहीं से इस गांव की सीमा समाप्त होती है तथा सिमरिया गांव शुरु होता है । इसी सिमरिया गांव में राष्ट्रकवि दिनकर का जन्म हुआ था । मसलनपुर गांव निवासी जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया इसी आबोहवा में पले-बढ़े हैं । उनके रग-रग में लोगों की सेवाभावना है । कन्हैया वामपंथी विचारधारा के हैं । उनकी गिरफ्तारी की सूचना के बाद से मसलनपुर गांव स्थित उनके घर पर आये दिन लोगों का जमघट लग
मसलनपुर गांव स्थित कन्हैया के घर पर पिता जयशंकर सिंह और मां मीना देवी के अलावा उनके चाचा सुबोध सिंह भी रहते हैं । पिता जय शंकर सिंह पिछले कुछ वर्षों से लकवा से ग्रसित हैं और बिस्तर पर हैं । मां मीना देवी कन्हैया की गिरफ्तारी के बाद से काफी आहत हैं और अपने बेटे को निर्दोष बताती हैं । परिजनों के साथ ही गांव के लोग पूरी एकजुटता के साथ कन्हैया के साथ हैं और गिरफ्तारी को एक राजनीतिक साजिश बताते हैं। कन्हैया के घर पर आये दिन बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं और अपना समर्थन देने की बात कहते हैं । कन्हैया के स्कूल और कॉलेज में मिले मेडल की भी चर्चा गांव में खूब हो रही है । स्कूल और कॉलेज में उसकी प्रखर योग्यता के कारण मिले मेडल की लोग बात-बात में जिक्र करने से नहीं चूकते हैं । कन्हैया की गिरफ्तारी के बाद से एहतियात के तौर पर मसलनपुर गांव स्थित उनके घर के निकट पुलिस की तैनाती की गयी है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें