श्रीनगर, 02 फरवरी, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी(पीडीपी) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती आज राज्यपाल एन एन वोहरा से मिलने के लिए जम्मू रवाना हो गई, जहां वह राज्य में सरकार गठन के बारे में पार्टी का रुख स्पष्ट करेंगी। पीडीपी के वरिष्ठ नेता नईम अख्तर ने फोन पर यूनीवार्ता को बताया कि सुश्री मुफ्ती दोपहर को श्रीनगर से जम्मू पहुंचने वाली हैं। उन्होंने बताया कि वह और अन्य नेता आज सुबह ही जम्मू पहुंच गए थे। उन्होंने कहा, “महबूबा जी दोपहर को पहुंच रही है।” श्री अख्तर ने बताया कि सुश्री मुफ्ती शाम को राज्यपाल से मुलाकात करेगी। उन्होंने बताया कि पार्टी विधायकों ने राज्यपाल के समक्ष राज्य में सरकार गठन पर पार्टी का रुख स्पष्ट करने के लिए सुश्री मुफ्ती को जिम्मेदारी सौंपी है।
सुश्री मुफ्ती को विधायक दल का नेता चुने जाने के सवाल पर श्री अख्तर ने कहा कि उन्हें पार्टी ने सरकार गठन समेत किसी भी मुद्दे पर कोई भी निर्णय लेने की जिम्मेदारी दी है। एक अन्य सवाल पर उन्होंने कहा कि सुश्री मुफ्ती को विधायक दल का नेता चुने जाने को लेकर राज्यपाल को कोई भी पत्र नहीं भेजा गया है। सुश्री मुफ्ती के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करने की संभावना के बारे में श्री अख्तर ने कहा कि उनके पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है।
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद का सात जनवरी को निधन हो गया था, जिसके बाद से राज्य में सरकार गठन को लेकर अनिश्चितता का माहौल है। इस राजनीतिक संकट का हल निकालने के लिए श्री वोहरा ने सुश्री मुफ्ती और भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के अध्यक्ष सत शर्मा को आज शाम जम्मू बुलाया है ताकि अगला कदम उठाने से पहले उनका पक्ष सुना जा सके। पीडीपी और भाजपा के सरकार गठन में नाकाम रहने के बाद श्री वाेहरा ने आठ जनवरी को राज्य में राज्यपाल शासन लागू किया था। श्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के नेतृत्व में पीडीपी और भाजपा गठबंधन में सरकार चला रही थी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें