जम्मू 02 फरवरी, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी के साथ सरकार बनाने से पहले वह केंद्र से जम्मू कश्मीर केंद्रित आपसी विश्वास बहाली के कुछ उपाय चाहती हैं । पार्टी सांसद मुजफ्फर हुसैन बेग के साथ राज्यपाल एन एन वोहरा से करीब 45 मिनट तक चली मुलाकात के बाद सुश्री मुफ्ती ने राजभवन के बाहर संवाददाताओं से कहा कि वह नयी सरकार को गति देने के वास्ते केंद्र से जम्मू कश्मीर के तीनों खित्तों के लिए आपसी विश्वास बहाली के उपाय चाहती हैं । हालांकि उन्होंने इन उपायों का खुलासा करने से इंकार कर दिया ।
पीडीपी अध्यक्ष ने कहा कि रियासत की स्थिति अन्य राज्यों से बिल्कुल भिन्न है । यहां कई तरह के दबाव हैं । ऐसे में वह चाहती हैं कि केंद्र उनके साथ पूरी मजबूती के साथ खडा हो । पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी सुश्री मुफ्ती ने कहा कि उनके पास पिता जैसे अनुभव और दूरदर्शिता नहीं है । इसलिए वह चाहती हैं कि रियासत की जनता का विश्वास हासिल करने के लिए कुछ उपाय किये जायं । सुश्री मुफ्ती ने कहा कि उन्होंने राज्यपाल को सारी स्थिति से अवगत करा दिया है ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें