देश में जंगलराज और फासीवाद लाना चाहती है मोदी सरकार : नीतीश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 23 फ़रवरी 2016

देश में जंगलराज और फासीवाद लाना चाहती है मोदी सरकार : नीतीश

modi-governemtn-giving-nation-jangalraj-and-fasisam-nitish-kumar
पटना 23 फरवरी, बिहार के मुख्यंमत्री नीतीश कुमार ने देश के वर्तमान हालात के लिए नरेन्द्र मोदी सरकार पर आज जमकर हमला बोला और कहा कि यह सरकार देश में जंगलराज और फासीवाद लाना चाहती है। श्री कुमार ने मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद यहां पत्रकारों से कहा कि मौजूदा वक्त में देश की हालत अराजक हो गयी है। भाजपा लोगों पर जबरन अपने विचारों को थोप रही है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के विचारों से जो लोग सहमत नहीं, वे उनकी नजर में देशद्रोही हैं। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार बताना चाहिए कि कन्हैया ने देश के खिलाफ कौन सा नारा लगाया था। साथ ही इसका सबूत भी देना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज संविधान की व्यवस्था का मजाक उड़ रहा है। जेएनयू प्रकरण में आज जो वीडियो सामने आया है, उसके हिसाब से वकील साफ गाली देते हुये स्वीकार कर रहे हैं कि उन्होंने कन्हैया की पिटाई की और पुलिस मूकदर्शक बनी रही । इसके बाद भी कह रहे हैं कि वे जेल जाकर कोठरी में उसकी पिटाई करेंगे। इससे स्पष्ट है कि केन्द्र में कानून का राज नहीं है और जिस तरह से ये सारी चीजें सामने आ रही हैं, उससे स्पष्ट है कि दिल्ली में जंगलराज है। 

श्री कुमार ने केन्द्र सरकार को सभी मोर्चे विफल बताया और कहा कि अपने वायदों को निभाने में नाकाम रहे लोग वास्तविक मुद्दे से लोगों का ध्यान हटाने में लगे हैं। वादों के अनुरूप न काला धन आया, न युवाओं को रोजगार मिला, न देश की विकास दर बढ़ी और न ही देश में निवेश आ रहा है। उन्होंने कहा कि विकास दर का पैमाना बदलकर और आंकड़ों की जादूगरी से सरकार लोगों को बता रही है कि विकास दर बढ़ी है लेकिन आर्थिक मोर्चे के हालात कुछ और ही बयां कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज बैंकों की हालत खस्ता है, इनका पैसा डूब चुका है। ऐसी परिस्थिति में आर्थिक मोर्चे पर विफलता को छिपाने के लिये और मूल मुद्दे से लोगों से ध्यान हटाने के लिए भावनायें भड़कायी जा रही है। उन्होंने कहा कि सत्ता के बल पर वे अपनी विचारधारा लोगों पर थोपना चाहते हैं, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने फासीवाद से मुकाबला करने के लिए लोगों से एकजुट होने की अपील की। श्री कुमार ने कहा कि भाजपा से जुड़े लोग अपनी विचारधारा दूसरों पर थोपेंगे और जो इनसे असहमत होंगे, उन्हें देशद्रोही करार दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिस वीडियो के आधार पर कन्हैया को गिरफ्तार किया गया , उससे छेड़छाड़ कर उसको फंसाने की कोशिश हो रही है, जो अब जगजाहिर है। उन्होंने कहा कि वह भारत के खिलाफ बोलने और देश के खिलाफ नारा लगाने वालों का कभी समर्थन नहीं कर सकते। 

कोई टिप्पणी नहीं: