मोदी सरकार ने डेढ लाख करोड के रक्षा सौदों के अनुबंध किये - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 23 फ़रवरी 2016

मोदी सरकार ने डेढ लाख करोड के रक्षा सौदों के अनुबंध किये

modi-government-has-a-half-lakh-crore-defense-contract
नयी दिल्ली 23 फरवरी, मोदी सरकार ने सत्ता में आने के बाद से अब तक डेढ लाख करोड रूपये की लागत से 81 रक्षा खरीद सौदों को पूरी तरह मंजूरी देते हुए उत्पादों की आपूर्ति के अनुबंध पर हस्ताक्षर किये हैं लेकिन 314 सौदे अभी भी विभिन्न स्तरों पर मंजूरी की इंतजार में हैं। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की अध्यक्षता में आज यहां हुई रक्षा खरीद परिषद (डीएसी)की बैठक में पिछले दो वर्षों में किये गये सभी रक्षा खरीद सौदों की समीक्षा की गयी। श्री पर्रिकर ने तीनों सेनाओं से अभी भी प्रासंगिक रक्षा सौदों की खरीद से जुडे प्रस्तावों की प्रक्रिया को तेज करके इन्हें 4-5 महीनों में पूरा करने का निर्देश दिया। डीएसी ने सेना के लिए 457 करोड रूपये की लागत से 619 भारी वाहन खरीदने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी। 

यह खरीद पहले से तय शर्तों के आधार पर की जायेगी। परिषद की बैठक में अगले दस वर्षों में प्रस्तावित रक्षा खरीद की भी समीक्षा की गयी। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार सरकार ने जून 2014 के बाद से डेढ लाख करोड की लागत वाले 81 खरीद सौदों को मंजूरी देते हुए इनसे जुडे उत्पादों की आपूर्ति के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किये गये। इसके अलावा 2 लाख करोड रूपये की लागत से 66 रक्षा सौदों को जरूरत के आधार पर मंजूरी प्रदान की गयी। इसी दौरान बारूदी सुरंग रोधी प्रणाली के लिए गोआ शिपयार्ड के साथ लेटर आफ इंटेट का करार हुआ। रक्षा मंत्री ने इस बात का भी संज्ञान लिया कि रक्षा सौदों को तेजी से निपटाने की प्रक्रिया और प्रयासों के बावजूद अभी भी 314 सौदे विभिन्न स्तरों पर लटके पडे हैं। उन्होंने सभी संबंधित पक्षों से इन्हें तेजी से निपटाने के प्रयास करने को कहा। उन्होंने कहा कि जिन सौदों की प्रासंगिकता बनी हुई है उन्हें तेजी से आगे बढायें।

कोई टिप्पणी नहीं: