उम्मीदों पर खरा उतरने का भरोसा दिलाया मोदी ने - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 21 फ़रवरी 2016

उम्मीदों पर खरा उतरने का भरोसा दिलाया मोदी ने

modi-promised-to-live-up-to-expectations
रायपुर/डोगरगढ़ 21 फरवरी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सरकार को दिल्ली से बाहर निकालने और लोगो को उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि गरीबों,वंचितों आदिवासियों के जीवन में बदलाव लाने के लिए वह कृत संकल्प है। श्री मोदी ने आज छत्तीसगढ़ में राजधानी रायपुर एवं डोगरगढ़ में आयोजित कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री आवास योजना, इलेक्ट्रॉनिक मेन्यूफेक्चरिंग क्लस्टर का शिलान्यास, रूर्बन मिशन एवं जन औषधि केन्द्र का शुभारंभ तथा राज्य की नवाचार एवं उद्यमिता विकास नीति का लोकार्पण करने के बाद लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि दिल्ली के बन्द कमरों से वह सरकार को योजनाओं के निर्माण एवं उन्हे क्रियान्वित करने के लिए बाहर निकालने में सफल रहे है।बन्द कमरों की बजाय अब योजनाओं का निर्माण जमीनी आधार पर शुरू हो चुका है। 

उन्होने नवाचार पर जोर देते हुए कहा कि उनकी सरकार ने सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र के साथ ही पर्सनल क्षेत्र में विकास पर ज्यादा फोकस किया है।नवाचार के बगैर ठहराव आ जाता है।उन्होने कहा कि पिछले 50 वर्षों में जिन देशों ने प्रगति की है,उन्होने नई सोच एवं कल्पना के साथ यह मुकाम हासिल किया है।उन्होने कहा कि केवल यह कहने से काम नही चलने वाला है कि देश में 65 प्रतिशत आबादी युवा है बल्कि उनके हाथो में हुनर होना चाहिए,नए नए आविष्कारों को करना चाहिए और उन्हे डिग्रियां लेकर नौकरी मांगने के लिए घूमने की बजाय नौकरी देने वाला और सपनों को पूरा करने वाला बनना चाहिए। पर्सनल क्षेत्र के विकास की अपनी सरकार की अवधारणा को इसी लक्ष्य को हासिल करने को संकल्पित बताते हुए उन्होने कहा कि कौशल विकास के साथ प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के जरिए नए लोगो को कारोबार के लिए प्रोत्साहित करने का काम शुरू किया गया है। उन्होने कहा कि योजना को लोगो का अच्छा समर्थन मिल रहा है।अब तक दो करोड लोगो को एक लाख करोड रूपए योजना के तहत बगैर गारन्टी के वितरित किए जा चुके है।

कोई टिप्पणी नहीं: