वाशिंगटन, 25 फरवरी, राष्ट्रपति बराक ओबामा किसी उदारवादी रिपब्लिकन को सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त करने पर विचार कर रहे हैं किन्तु सीनेट के रिपब्लिकन पार्टी के नेता उनके द्वारा मनोनीत किसी भी व्यक्ति की नियुक्ति को अवरूद्ध कर देने के अपने रूख पर कायम हैं। यह जानकारी इस नियुक्ति से जुड़े एक सूत्र ने दी है।
सूत्र ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट का जज बनाये जाने के संभावित लोगों में नवादा के गवर्नर,पूर्व जज तथा रिपब्लिकन सदस्य ब्रीयन सैन्डोवल का भी नाम है। गवर्नर के रूप में रिपब्लिकन सैन्डोवल बराबर “गनराइट” के समर्थक रहे हैं लेकिन सामाजिक मुद्दों पर उनकी राय उदारवादी रही है। इस कारण वह जज के मनोनयन की सूची में शामिल किए जा सकते हैं। उन्हें रिपब्लिकन राष्ट्रपति जार्ज डब्लू बुश ने जज नियुक्त किया था। सुप्रीम कोर्ट में जज की नियुक्ति 13 फरवरी को कंजरवेटिव जज जस्टिस एन्टोनिन स्कालिया की मृत्यु हो जाने के कारण की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें