जम्मू 23 फरवरी, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने जेएनयू मसले के जल्द सुलझने की उम्मीद जताते हुए केंद्र एवं जम्मू कश्मीर प्रशासन से आज यह सुनिश्चित करने की गुजारिश की कि दिल्ली में रियासत के बच्चों को परेशान न किया जाय । पीडीपी प्रवक्ता नईम अख्तर ने आज यहां प्रेस कांफ्रेंस में संवाददाताओं से बातचीत में उम्मीद जतायी कि जेएनयू मसला जल्द सुलझ जाएगा ।
श्री अख्तर ने केंद्र सरकार एवं राज्य प्रशासन से दिल्ली में रह रहे रियासत के विद्यार्थियों को परेशान न किये जाने का आग्रह करते हुए कहा कि सिर्फ इस आधार पर किसी बच्चे को नहीं सताया जाना चाहिए कि वह खास राज्य का है । उन्होंने बताया कि पीडीपी ने अपने स्तर पर दिल्ली में पार्टी नेताओं से इस बारे में जरूरी उपाय करने को कहा है । पार्टी प्रवक्ता ने राज्यपाल द्वारा केंद्रीय के समक्ष दिल्ली में पढ रहे राज्य के विद्यार्थियों को परेशान किये जाने का मुद्दा उठाये जाने का स्वागत किया । श्री वोहरा ने इस बाबत विद्यार्थियों के अभिभावकों की शिकायत के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय और खुफिया एजेंसी के समक्ष यह मुद्दा उठाया था ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें