संबलपुर, 03 फरवरी, केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने आज कहा कि यदि देश में असहिष्णुता का कोई सबसे अधिक शिकार है तो वह हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो निसंदेह सर्वाधिक असहिष्णुता झेल रहे हैं। सुश्री भारती ने यहां संवाददाताओं से कहा कि असहिष्णुता देश के केवल चार-पांच सौ लोगों का मुद्दा है और इनमें सबसे ज्यादा कांग्रेस और वाम दलों के लोग हैं। निश्चित तौर पर यह कहा जा सकता है कि भारत में हिन्दू ही हैं जो दूसरे धर्मों का भी सम्मान करते हैं।
उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री की इच्छा पर ओडिशा के इस लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के दौर पर आई हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्येक सांसद ऐसा कर रहे हैं और कम से कम 30 घंटे प्री-बजट होमवर्क और लोगों की प्रतिक्रिया जानने के लिये निर्वाचन क्षेत्र में बिता रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री हीराकुंड जैसी पुरानी सिंचाई परियोजनाओं के 100 प्रतिशत उपयोग किये जाने को महत्व दे रहे हैं। उन्होंने संकेत दिया कि हीराकुंड बांध की जल संग्रहण क्षमता को बढाने के लिये इसका कचरा हटाया जायेगा। केंद्रीय मंत्री ने बाद में हीराकुंड के मुख्य बांध का दौरा भी किया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें