वाशिंगटन 04 फरवरी, अमेरिकी चुनाव में बढ़ रही मुस्लिम विरोधी बयान बाजियों के बीच अपने कार्यकाल के दौरान कल पहली बार मस्जिद पहुंचे राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि इस्लाम पर हमला करना सभी धर्मों पर हमला करने जैसा है। अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिये प्रचार के दौरान रिपब्लिकन पार्टी से उम्मीदवारी पेश कर रहे डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले दिनों मुस्लिम विरोधी बयान देते हुये कहा था कि अमेरिका में मुसलमानों के प्रवेश पर रोक लगा देना चाहिये। ट्रंप के इस बयान की बाद में काफी आलोचना हुयी थी।
श्री ओबामा कल राजधानी वाशिंगटन के निकट बाल्टीमोर स्थित एक मस्जिद पहुंचे थे। उन्होंने यहां संवाददाताओं से बातचीत में मुस्लिम विरोधी बयानों की कड़े शब्दों में निंदा करते हुये कहा ,“ सभी धर्मों की तरह इस्लाम का भी महत्व है और इस पर हमला करना हमारे लिये सभी धर्मों के खिलाफ हमला करना जैसा है। इस प्रकार का आचरण सर्वथा अनुचित है और इसके खिलाफ आचाज उठाना हमारा दायित्व है।”
अपनी मस्जिद यात्रा के दौरान श्री ओबामा ने कभी मस्जिद न आये सभी मजहब के लोगों से आग्रह करते हुये कहा कि वे यहां आयें। वो यहां आकर महसूस करेंगे कि यह उनके धर्मस्थल जैसा ही है जहां लोग आते हैं और ईश्वर के प्रति अपना स्नेह व्यक्त करते हैं। उन्हें यहां आकर वैसी ही अनुभूति होगी जैसी वे अपने -अपने मजहब के धर्मस्थलों में करते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें