पटना 24 फरवरी, बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन के घटक राष्ट्रीय जनता दल :राजद: विधानमंडल दल की बैठक में कल से शुरू हो रहे बजट सत्र को लेकर रणनीति तैयार की गयी । पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी के आज यहां दस सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास पर आयोजित बैठक में उनके अलावा उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव , वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी , पार्टी के प्रदेश आध्यक्ष डा0 रामचन्द्र पूर्वे समेत राजद कोटे से महागठबंधन सरकार में शामिल सभी मंत्रियों के साथ ही विधायक एवं विधान पार्षदों ने हिस्सा लिया । बैठक लगभग दो घंटे तक चली ।
बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं वित्त मंत्री श्री सिद्दीकी ने नवनिर्वाचित विधायकों को सदन के अंदर किसी महत्वपूर्ण मुद्दे को उठाये जाने और वाद-विवाद में भाग लेने से संबंधित नियमों की जानकारी दी । उन्होंने विस्तार से बताया कि किस तरह से सदस्यों द्वारा किसी मामले पर सदन में सवाल पूछे जा सकते है । श्री पूर्वे ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी विधायकों को ज्यादा से ज्यादा समय सदन में देना चाहिए । उन्होंने कहा कि विधायक का आचरण सदन में इस तरह हो कि वह दूसरों के लिये उदाहरण बन सके । विधायक जितने अच्छे ढंग से सदन में अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन करेंगे , उतना ही उनके और पार्टी के लिये बेहतर होगा ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें