पटना 24 फरवरी, बिहार विधानमंडल का कल से चार अप्रैल तक चलने वाले बजट सत्र के हंगामेदार होने की संभावना है । बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद कल बजट सत्र के पहले दिन विधानसभा और विधान परिषद के संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे । श्री कोविंद अपने अभिभाषण में बिहार सरकार के विकास और कल्याण योजनाओं के निर्माण एवं क्रियान्वयन के संबंध में विस्तार से चर्चा कर सकते है । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार के सात निश्चयों को पूरा करने के लिये अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त कर चुके है । उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार के अराजपत्रित नौकरियों में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण देकर एक निश्चय पहले ही पूरा किया जा चुका है जबकि छह अन्य निश्चयों को चरणबद्ध तरीके से मिशन मोड में पूरा किया जायेगा ।
वित्तीय वर्ष 2016-17 का बजट विधानमंडल के दानों सदनों में 26 फरवरी को पेश किया जायेगा जबकि 25 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2014-15 का आर्थिक सर्वेक्षण भी दोनों सदनों में पेश होगा । इस सत्र के दौरान कई महत्वपूर्ण विधेयक भी पारित कराये जायेंगे । भारतीय जनता पार्टी:भाजपा: विधानमंडल दल के नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि महागठबंधन सरकार बनने के बाद बिहार में अपराध काफी तेजी से बढ़ा है और आम लोग अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे है । उन्होंने कहा कि अपराधियों का हौसला एक ओर जहां चरम पर है वहीं सरकार की इच्छा शक्ति की कमी के कारण पुलिस अपराधियों पर लगाम लगाने में विफल साबित हो रही है । श्री मोदी ने कहा कि उनकी पार्टी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन:राजग: के अन्य घटक दल इस मामले को प्रमुखता से बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों में उठायेंगे । उन्होंने कहा कि राज्यपाल से राजग का एक शिष्टमंडल मुलाकात कर उनके अभिभाषण में बढ़ते अपराध का भी जिक्र किये जाने की मांग की है ।
भाजपा विधानमंडल दल के नेता ने कहा कि राज्य सरकार किसानों से धान खरीदने में पूरी तरह विफल रही है और धान खरीद के लिये निर्धारित लक्ष्य को पूरा कर पाना अब कठिन दिख रहा है । उन्होंने कहा कि विपक्ष इस मामले को भी जोरदार तरीके से दोनों सदनों में उठायेगा । वहीं बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने प्रतिपक्ष के नेता डा0 प्रेम कुमार , संसदीय कार्यमंत्री श्रवण कुमार , उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव और कई वरिष्ठ नेताओं के साथ सदन को सुचारू रूप से चलाने में सहयोग के लिये बैठक की । इसबीच सत्तारूढ़ महागठबंधन के घटक राष्ट्रीय जनता दल :राजद: के विधायकों की बैठक पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर हुयी । इस बैठक में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव और नीतीश सरकार में राजद कोटे से कई मंत्री समेत विधानमंडल दल के सदस्यों ने हिस्सा लिया । बैठक में पार्टी की ओर से सदन में अपनायी जाने वाली रणनीति पर भी विचार -विमर्श किया गया ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें