कन्या भू्रण हत्या रोकने हेतु हुई कार्यषाला एवं बनाई मानव श्रृंखला
राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह के उपलक्ष्य मे षासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कस्तूरबा सीहोर मे कन्या भ्रूण हत्या रोकने के विषय पर कार्यषाला का आयोजन किया गया एवं बालिकाओं के प्रति संवेदनषीलता बढाने एवं सकारात्मक वातावरण निर्माण करने हेतु स्वावलंबी सुरक्षित बालिका विषय पर निबंध, वाद-विवाद, चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन भी करवाया गया। जिसमे तीन षिक्षको की कमेटी द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय का चयन किया गया। साथ ही मानव श्रृृंखला का निर्माण कर संकल्प का वाचन भी किया गया। कार्यक्रम मे श्री चन्द्रभान तिवारी प्राचार्य कस्तूरबा विद्यालय, श्री अर्जुन राठौर पार्षद वार्ड 13, श्री कमलेष राठौर पार्षद वार्ड 15, श्रीमती मिथिलेष राठौर षिक्षिका, श्रीमती हीरावती उइके , श्रीमती अल्का तिवारी, एवं विषेषज्ञ के रूप मे सुरेष पांचाल परामर्षदाता जिला महिला सषक्तिकरण सीहोर, विनोद बडोदिया अध्यक्ष जन सेवा संकल्प संस्थान, श्रीमती षषि राठौर, संदीप मीना सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। श्री बडोदिया ने कन्या भू्रण हत्या के दुष्परिणामों के बारे बताया एवं पीसीपीएनडीटी अधिनियम की जानकारी दी। परामर्षदाता सुरेष पाचंाल ने सषक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित लाड़ो अभियान, मुख्यमंत्री महिला सषक्तिकरण योजना, शौर्यादल, स्वागतम लक्ष्मी योजना आदि की जानकारी दी। सामाजिक कार्यकर्ता संदीप मीना द्वारा बालिकाओं को केरियर संबंधी जानकारी प्रदान की गई। साथ ही बालकाओं को आत्मरक्षा के संबंध मे जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यालय की छात्राए उपस्थित रही। कार्यषाला में उपस्थित छात्राओं कु0 मुस्कान राठौर, रक्षा पाराषर, निषा रेकवार, रन्नि राठौर आदि ने केरियर के विषय मे कई प्रकार के प्रष्न पुछे जिनका समाधान भी विषेषज्ञो द्वारा किया गया। बालिका सप्ताह के उपलक्ष्य मे इसी प्रकार जिले के विकासखण्ड मुख्यालयों पर भी मानव श्रंखला एवं हस्ताक्षर अभियान, साईबर क्राइम के प्रति बालिकाओं को जागरूक करना, बलिकाओं के घटते लिंगानुपात के प्रति जारूकता रेली, कैरियर काॅउंसलिंग संघ लोक सेवा आयोग राज्य सेवा आयोग, सषस्त्र सेना चयन हेतु चिकित्सा सेवा बैंकिंग विधिक सेवा एवं तकनीकि सेवा के क्षेत्र मे, षिक्षा मीडिया प्रबंधन उद्यमिता, आत्मरक्षा हेतु प्रषिक्षण एवं परामर्ष, सुरक्षित एवं स्वावलंबी बालिका विषय पर निबंध, चित्रकला, वादविवाद, स्लोगन लिखवाना आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें