10 देषों में देखी जा रही विदिषा की रामलीला
- 3 साल में दो लाख से ज्यादा लोगों ने देखी विदिषा की रामलीला
115 वर्ष पुरानी ऐतिहासिक श्रीरामलीला देष में ही नहीं बल्कि विदेषांे में भी श्रद्धा के साथ देखी जा रही है । इंटरनेट के माध्यम से दुनिया के 10 देषों में इस रामलीला को श्रद्धालु देख रहे हैं । गूगल की रिपोर्ट पर नजर डाली जाए तो तीन साल के अंदर अब तक देष- दुनिया के 2 लाख से ज्यादा लोग रामलीला देख चुके है । मालूम हो कि दुर्गानगर निवासी इंजीनियर बलराम साहू , ई . सुविधा कम्पनी के संचालक ने वर्ष 2013 में वेबसाइट बनाई थी । यह वेबसाइट इंजीनियर बलराम साहू द्वारा निरूषुल्क डिजाईन एंव डेवलप कि गई है । और पिछले तीन साल से निरूषुल्क अपनी सेवायें दे रहें है । जिसमें उन्होंने श्रीरामलीला मेला समिति का इतिहास , पदाधिकारियों की जानकारी , जानकारी, रोज होने वाली रामलीला के वीडियो , मासिक कार्यक्रम सहित मेले का विधान अपलोड किया है । तभी से वह एक माह तक चलने वाली तमाम गतिविधियों के वीडियो आरे फोटो डालते है । आ रहे हैं । खास बात यह है कि विदेषो में विदिषा की रामलीला के दर्षकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है । वर्ष 2015 में जहां 9 देषों में रामलीला देखी जा रही थीं । इस साल एक देष और बढ़ गया जिससे उनकी संख्या 10 हो गई है । बलराम साहू के मुताबित इस वेबसाइट को अब तक दो लाख से अधिक लोग देख चुके हैं । उनके अनुसार वेबसाईट देखने वालों में अमेरिका, ब्राजील, जापान , साउथ कोरिया, जर्मनी, रसिया, चीन सहित देष के यूपी , बिहार, हरियाणा, झारखंण्ड वेस्ट बंगाल, दिल्ली, महाराष्ट्र आदि राज्य शामिल है ।
विदेषों में बसे है षहर के लोग
दुनिया के जिन देषों ओर महानगरों में रामलीला देखी जा रही है उनमें विदिषा और रामलीला से जुड़े परिवारों के परिजन ज्यादा है । जो विदेषों में जाकर नौकरी, व्यवसाय आदि में लगें हुए है । रामलीला के प्रधान संचालक चन्द्रकिषोर मिश्र षास्त्री कि बेटी हिमानी षुक्ला अमेरिका के न्यूजर्सी एडीसन में है । वह कहती है कि वह रामलीला इंटरनेट के माध्यम से रोज देखती है । प्रधान संचालक ने बताया रोज फोन करके रामलीला मेले से संबंधित चर्चा करती है । इधर बहरीन में नौकरी कर रहे विदिषा के हिमांषु जैन कहते हैं कि वह भले ही यहां नौकरी कर रहे हों लेकिन विदिषा की हर गतिविधि की जानकारी रखते हैं । इंटरनेट के माध्यम से रामलीला भी रोज देखते है।
आर्थिक सहायता जारी
मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के एक प्रकरण में कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने आर्थिक सहायता के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि बासौदा तहसील के ग्राम आकाडोंडा निवासी धीरज सिंह की मृत्यु कृषि कार्य के दौरान थ्रेसर से हो जाने के कारण मृतक की पत्नी श्रीमती ललिताबाई रघुवंशी को एक लाख दो हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि जारी की गई है जिसमें अत्येष्टि अनुदान दो हजार रूपए भी शामिल है।
बिना अनुमति के नलकूप खनन नही होंगे
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने जिले में वर्तमान भू-जल स्तर में निरन्तर गिरावट एवं सक्रिय स्त्रोतो में जल प्रवाह की घटती स्थिति को देखते हुए आगामी माहो में पेयजल जल संकट की संभावनाओं को ध्यानगत रखते हुए जिले की राजस्व सीमा के अंतर्गत आने वाले सभी तहसीलो को आगामी आदेश तक जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित करने के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश 30 जून 2016 तक प्रभावशील रहेगा। उक्त अवधि में सक्षम अधिकारी से अनुमति बिना नलकूप उत्खनन प्रतिबंधित किया गया है। कलेक्टर के द्वारा नलकूप उत्खनन के लिए अनुविभागीय अधिकारी को सक्षम अधिकारी का दायित्व सौंपा है। जारी आदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग तथा नगरीय निकायों के पेयजल कार्य हेतु विभागीय नलकूप उत्खनन पर लागू नही होगा।
हृदय में छेद के मरीजो की जांच
जिला चिकित्सालय में बाल हृदय योजना के तहत शून्य से 18 आयु तक के मरीजो की जांच हेतु विशेष शिविर चार फरवरी को जिला चिकित्सालय में आयोजित किया गया है कि जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ बीएल आर्य ने बताया कि जांच शिविर प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगा जो शाम पांच बजे तक जारी रहेगा। शिविर में एलएन मेडीकल काॅलेज एवं जेके हास्पिटल के चिकित्सकों की टीम के द्वारा मरीजो का परीक्षण किया जाएगा।
मजिस्ट्रियल जांच जारी, साक्ष्य, दस्तावेज से अवगत करा सकते है
कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट श्री एमबी ओझा के द्वारा मृतक मास्टर शिवम अहिरवार पुत्र श्री शोभाराम अहिरवार निवासी बैरखेडी जैतू की मौत के कारणों की जांच हेतु मजिस्ट्रियल जांच के आदेश जारी किए गए है। जांच अधिकारी विदिशा एसडीएम श्री आरपी अहिरवार ने बताया है कि तीन फरवरी से उनके द्वारा जांच प्रारंभ कर दी गई है। उक्त जांच की बिन्दुओं के संबंध में किसी व्यक्ति को कोई साक्ष्य अथवा दस्तावेंज प्रस्तुत करना चाहते है तो वे उपखण्ड मजिस्टेªट कार्यालय विदिशा में कार्यालयीन दिवसों में प्रातः 10.30 बजे से स्वंय उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते है।
पट्टे निरस्त, राजस्व रिकार्ड में पुनः दर्ज की गई भूमि, तहसीलदार के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश
अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने संज्ञान में लेते हुए पट्टे की भूमि को बिना कलेक्टर की अनुमति के विक्रय करने पर जारी पट्टे आदेश को निरस्त करते हुए पट्टे की भूमि को पुनः राजस्व रिकार्ड में दर्ज करने की कार्यवाही की है वही पट्टे की भूमि को विक्रय के उपरांत नामांतरण की कार्यवाही करने वाले तात्कालीन तहसीलदार के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश जारी किए है। अपर कलेक्टर न्यायालय में दर्ज प्रकरण में सुनवाई के उपरांत पारित आदेश में उल्लेख है कि कुरवाई के पूर्व विधायक श्री श्यामलाल पंथी के पुत्रों को वर्ष 1998 में पट्टे जारी किए गए थे जिसमें मुकेश को सर्वे क्रमांक 148/4 रकवा दो हेक्टेयर, राकेश को सर्वे क्रमंाक 148/3 रकवा दो हेक्टेयर और राजेश को सर्वे क्रमांक 148/2 रकवा दो हेक्टेयर के पट्टे जारी किए गए थे पट्टेधारियों के द्वारा कलेक्टर से अनुमति लिए बिना दिल्ली एवं हरियाणा राज्य के नागरिकों को विक्रय किया गया है। जिसकी शिकायत जनसुनवाई में ग्राम इमलिया के श्री खुमान सिंह द्वारा 25 अक्टूबर 2011 को की गई थी। उक्त प्रकरण की गंभीरता को लेते हुए अपर कलेक्टर ने स्वंय संज्ञान में लिया और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुरवाई को जांच हेतु नियुक्त किया था। अनुविभागीय अधिकारी के पालन प्रतिवेदन पर न्यायालय में सुनवाई की गई। सुनवाई के दौरान अवैध तरीके से पट्टे की भूमि विक्रय पाया जाने पर पट्टे की भूमि को निरस्त करते हुए राजस्व रिकार्ड में पुनः दर्ज कराई गई है। पट्टे की भूमि को विक्रय के उपरांत तात्कालीन तहसीलदार श्री मनीष शर्मा के द्वारा बिना जांच पड़ताल के नामांतरण की कार्यवाही सम्पादित करने पर तहसीलदार श्री शर्मा के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए है।
अन्त्योदय मेला की तिथियां जारी
ग्रामीणजनों को शासकीय योजनाओं की जानकारी देने और उनसे लाभांवित कराते हुए उनकी मूलभूत समस्याओं के निदान हेतु आयोजित होने वाले अन्त्योदय मेला के आयोजन की तिथियां कलेक्टर श्री एमबी ओझा के द्वारा जारी की जा चुकी है। जनपद पंचायत बासौदा एवं कुरवाई का संयुक्त अन्त्योदय मेला 19 फरवरी को कुरवाई के मेला ग्राउण्ड पर आयोजित किया गया है इसी प्रकार जनपद पंचायत विदिशा एवं ग्यारसपुर का संयुक्त अन्त्योदय मेला 26 फरवरी को ग्यारसपुर के तहसील प्रागंण में आयोजित किया गया है। उक्त मेले में संबंधित निकायों के हितग्राहियों को शामिल करने के निर्देश मुख्य नगरपालिका अधिकारियो को दिए गए है। अन्त्योदय मेले में रोजगार मेलों का भी आयोजन किया जाएगा। जनसम्पर्क विभाग के सूचना शिविर को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा विभिन्न विभागों के द्वारा योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा। वही स्वास्थ्य और पशु चिकित्सा विभाग द्वारा उपचार केम्प भी लगाए जाएंगे। कलेक्टर श्री ओझा ने अन्त्योदय मेला में हितग्राहियोें को लाभांवित की जाने वाली जानकारी और निर्माण कार्यो के लोकार्पण, शिलान्यास की एकजाई जानकारी विभागों के अधिकारियों को शीघ्र जमा कराने के निर्देश प्रसारित किए गए है।
टू-व्हीलर चालक हेलमेट का उपयोग करें, पेट्रोल हेलमेटधारकों को ही दें
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने जिले के सभी पेट्रोल पंप के अनुज्ञप्तिधारियों को आदेश जारी किए है कि प्रत्येक दो पहिया वाहन चालक जब भी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल क्रय करने आए तो उन ही वाहन चालकों को पेट्रोल प्रदाय करें जो हेलमेट लगाकार आते है। वगैर हेलमेट के आने वाले दो पहिया वाहन चालकों को किसी भी स्थिति में पेट्रोल प्रदाय ना किया जाए। जारी आदेश का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करने के निर्देेश उन्होंने संबंधितों को दिए है। इसी प्रकार पेट्रोल पंप संचालकों से कहा गया कि परिसर में जागरूकता के लिए बैनर अथवा बोर्ड लगाकर इस प्रकार की सूचना को बडे़-बडे़ अक्षरों में अनिवार्यत लगाएं।
असंचारी रोग निदान शिविर आज
असंचारी रोग दिवस चार फरवरी पर एक दिवसीय निदान शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय परिसर में आयोजित किया गया है। शिविर प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होगा। सिविल सर्जन सह अधीक्षक डाॅ शेखर जालवणकर ने बताया कि शिविर में डायबिटिज, उच्च रक्तचाप, कैंसर, थायराइड जैसे असंचारी रोगो की जांच एवं उपचार विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया जाएगा। उन्होंने संबंधित रोगो से पीडितों से आग्रह किया कि वे शिविर में शामिल होकर लाभ उठाएं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें