महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी तभी देश का समग्र विकास संभवः श्रीमती सुगन बाई मालवीय
- जन सूचना अभियान के दूसरे दिन हुआ स्व सहायता समूह की सदस्यों का सम्मेलन
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में स्व सहायता समूहों का योगदान काफी अहम है। जब तक देश की महिलाएं आत्मनिर्भर नहीं बनेंगी, तब तक देश का समग्र विकास संभव नहीं होगा। यह बात सीहोर जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती सुगन बाई मालवीय ने बाल विहार मैदान में आयोजित जन सूचना अभियान के दूसरे दिन स्व सहायता समूह की सदस्यों के सम्मलेन को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शिक्षा भी काफी जरूरी है और महिलाओं को बेहतर शिक्षा देने के लिए हमें अथक प्रयास करने होंगे। सम्मेलन को संबोधित करते हुए पत्र सूचना कार्यालय के सहायक निदेशक एवं नोडल अधिकारी श्री दीपक गणवीर ने कहा कि महिलाएं श्रृष्टि का मूलाधार हैं। उन्होंने कहा कि बेटे और बेटियों के बीच कोई अंतर नहीं है, इसलिए हमें बेटियों की शिक्षा पर ज्यादा जोर देना चाहिए। श्री गणवीर ने सरकार की बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के विविध पहलुओं से मेले में आईं महिलाओं को परिचित कराया और इसको अमल में लाने का आग्रह किया। सम्मेलन में आईं महिलाओं को संबोधित करते हुए भारतीय डाक विभाग के मीडिया एवं निवेश सलाहकार श्री संजय दुबे ने डाक विभाग की बचत एवं विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में बताते हुए कहा कि डाक विभाग ने 10 वर्ष तक की बालिकाओं के लिए सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की है, इसमें न्यूनतम 1000 रुपये से खाता खोला जा सकता है और एक साल में अधिकतम 1,50,000 रुपये एक वर्ष में जमा कराये जा सकते हैं। इस योजना पर वर्तमान में 9.2 प्रतिशत ब्याज प्रदान किया जाता है। सम्मेलन को जिला पंचायत सीहोर के परियोजना अधिकारी श्री सुरेश पंचाल ने भी संबोधित किया और महिलाओं के खिलाफ होने वाले अत्याचारों को रोकने के लिए बनाए गए विभिन्न कानूनी प्रावधानों के बारे में बताया। सम्मेलन को सी.आर.सी भोपाल की व्याख्याता अरुणा रविपाटि ने भी संबोधित किया।
क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय ने किया प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन
क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की उज्जैन और झाबुआ इकाइयों ने जन सूचना अभियान के दूसरे दिन भी सीहोर जिले के दूर दराज से आए लोगों के बीच सरकार की विभिन्न योजनाओं से संबंधित प्रश्न पूछे। सही उत्तर देने वाले पुरुषों एवं महिलाओं को पुरस्कृत किया गया। इस प्रतियोगिता में उपस्थित लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।
गीत एवं नाटक प्रभाग के कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुति
जन सूचना अभियान के दूसरे दिन भी गीत एवं नाटक प्रभाग के कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां दीं। भोपाल के राज भारती कला संगम और दिलीप मासूम ग्रुप के कलाकारों ने ‘आज की आवाज, बेटी को बचा लो आज....’ और ‘सुनो रे सुनो रे सुनो रे नर- नारी, आई अब बेटी बचाने की बारी....’ जैसे गीतों के जरिए लोगों को बेटियों को बचाने के लिए प्रेरक संदेश दिया। साथ ही उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जैसी योजनाओं के समर्थन में लघु नाटिका का प्रदर्शन भी किया। साथ ही इन कलाकारों ने नृत्य नाटिकाओं के जरिए भी मनोरंजक जानकारियां लोगों के बीच पहुंचाई।
डाक विभाग ने लगाया आकर्षक स्टॉल
जन सूचना मेले में भारतीय डाक विभाग ने मनमोहक स्टॉल लगाया है। इसमें डाक विभाग द्वारा आम जनता को उपलब्ध की जाने वाली समस्त बचत, पेंशन एवं बीमा योजनाओं का मनोहारी प्रदर्शन किया गया है। विभाग डाक एवं बचत सेवाओं के अलावा प्रधानमंत्री द्वारा चालू की गई प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के बारे में जानकारी प्रदान कर रहा है। इसके अंतर्गत मात्र 12 रुपये में दो लाख रुपये का बीमा कराया जा सकता है। इसी तरह प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के बारे में लोगों को बताया जा रहा है। इस योजना में कोई भी 18 से 50 साल का व्यक्ति 330 रुपये में जीवन बीमा करा सकता है। इसके अलावा अटल पेंशन योजना के बारे में भी स्टॉल में जानकारी दी जा रही है। डाक जीवन बीमा, ग्रामीण डाक जीवन बीमा, सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में भी सूचना डाक विभाग के स्टॉल पर आसानी से उपलब्ध है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान 28 फरवरी को डोबी आएंगे
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 28 फरवरी,2016 को सीहोर जिले के ग्राम डोबी आएंगे और यहां स्थानीय कार्यक्रम शामिल होंगे। जारी दौरा कार्यक्रमानुसार मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 28 फरवरी को दोपहर 3 बजे हैलीकाप्टर द्वारा बदनावर से प्रस्थान कर 4.05 बजे ग्राम डोबी आएंगे और यहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे सायं 5.15 बजे हैलीकाप्टर द्वारा डोबी से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
पंजीकृत आवेदकों का संपूर्ण अभिलेख पोर्टल पर दर्ज
जिला रोजगार अधिकारी सीहोर श्री विजेन्द्र बिजोलिया ने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय सीहोर द्वारा पंजीकृत आवेदकों का संपूर्ण अभिलेख रोजगार प्रभाग के वेब पोर्टल डव्ल्यू डव्ल्यू डव्ल्यू डॉट एमपीरोजगार डॉट जीओव्ही डॉट इन पर दर्ज किया जा चुका है। जो आवेदक अपने यूसर आईडी व पासवार्ड के द्वारा देख सकते है। यदि आवेदक को कोई कठिनाई है तो समस्या निवारण हेतु जिला रोजगार अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।
पहली से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों का होगा वार्षिक मूल्यांकन, पाँचवीं और आठवीं का मूल्यांकन 26 मार्च से
राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा पहली से आठवीं कक्षा तक की प्रारंभिक कक्षाओं के वार्षिक मूल्यांकन की तिथियाँ घोषित कर दी गयी हैं। कक्षा 5 एवं 8 का वार्षिक मूल्यांकन 26 मार्च से 4 अप्रैल तक सुबह 8 से 11 बजे तक किया जायेगा। कक्षा 1 से 4 और कक्षा 6 एवं 7 का वार्षिक मूल्यांकन 4 से 12 अप्रैल तक सुबह 1130 से 2.30 बजे तक होगा। उज्जैन जिले में सिंहस्थ के कारण कक्षा एक से 8 तक की सभी कक्षाओं का वार्षिक मूल्यांकन 26 मार्च से 4 अप्रैल तक किया जाएगा। प्रारंभिक कक्षाओं के वार्षिक मूल्यांकन की तिथियाँ और विस्तृत निर्देश स्कूल शिक्षा विभाग के पोर्टल पर भी देखे जा सकते हैं।
राज्य ओपन स्कूल आनलाईन परीक्षा फार्म 4 मार्च तक भरे जायेंगे
म0प्र0 राज्य ओपन स्कूल द्वारा सत्र 2016 में कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं परीक्षा के लिए आनलाइन परीक्षा फार्म 04 मार्च 2016 तक आईसेक्ट सेंटर से भरे जा सकते हैं।
छात्र -छात्राओं को लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम की जानकारी दी
लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 के बारे मे जानकारी देने हेतु जिले के ग्राम पंचायत जमोनिया तालाब स्थित छात्रावास मे कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे जिला महिला सषक्तिकरण सीहोर के परामर्षदाता सुरेष पांचाल, सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती शषि राठौर, श्रीमती गीता राठौर, अधीक्षिका आदि के साथ छात्रावास एवं विद्यालय के छात्र छात्राऐ उपस्थित थें। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरूआत छात्रावास की बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना से की गई। इसके पष्चात सभी प्रतिभागीयों को ब्रोषर पम्प्लेट आदि वितरित किये गये। परामर्षदाता सुरेष पांचाल ने लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 के बारे मे जानकारी देते हुए बताया की यह अधिनियम 0 से 18 वर्ष तक की आयु के बालक बालिकाओं को लैेंगिक अपराधों से सुरक्षा प्रदान करता है। बालकों के शरीर के चार भाग (मुंह, छाती, टांगो के बीच एवं पिछले हिस्से नितम्ब) पर केवल माता पिता ही छु सकते है। एवं डाक्टर भी माता पिता के सामने ही छु सकता है। अन्य कोई छुता है तो वह असुरक्षित स्पर्ष है, इसका विरोध करें, अपने माता पिता को बताए। साथ ही चाईल्ड लाईन 1098, महिला हेल्प लाईन 1090, पुलिस डायल 100 आदि के बारे मे भी विस्तार से जानकारी दी। श्रीमती शषि राठौर द्वारा लैंगिक अपराध के प्रकार, सजा व एक्ट के बारे मंे विस्तृत जानकारी दी गई एवं पीडिता को किस प्रकार से न्याय मिले व शासकीय इकाईयां जैसे विषेष किषोर पुलिस इकाई, बाल कल्याण समिति, किषोर न्याय बोर्ड, आदि किस प्रकार से आपकी सहायता करेंगी आदि के बारे मे भी जानकारियां प्रदान की। कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों द्वारा विषय से संबंधित प्रष्न भी पूछे गये जिनका उत्तर भी अतिथियों द्वारा दिया गया।
धवोटी मे मिला प्रशिक्षण, समुदाय को लेकर करेगें सम्पूर्ण स्वच्छता पर कार्य
- विकास खण्डो की 4 ग्राम पंचायतो में अधिकारियो को मिला सीएलटीएस का प्रशिक्षण
कलेक्टर डा. सुदाम खाडे ने बुधनी विकास खण्ड को खुले मे शौच मुक्त करने के बाद जिले के शेष विकास खण्डो को खुले मे शौच से मुक्त कराते हुये जिले को वर्ष 2016 में सम्पूर्ण स्वच्छता दिलाने के लिए अपनी प्रतिबद्वता कार्यशाला मे जाहिर करी। उक्त कार्य के लिए डा. खाडे ने जिले के 158 आला अधिकारियो को खुले मे शौच मुक्त ग्राम पंचायत बनाने के लिए तैनात किया है। ग्रामवासियो, महिलाओ, विद्यार्थियो तथा बच्चो के साथ ग्राम पंचायत के वरिष्ठजनो के सहयोग से समुदाय को प्रेरित करते हुये सम्पूर्ण स्वच्छता कार्यक्रम से जोडकर कार्य करने के लिए सीएलटीएस का प्रशिक्षण अधिकारियो को व्यवहारिक रूप से ग्राम पंचायतो में दिया गया।
बधाई हो ! आपने गंदगी फैलाई
समुदाय आधारित सम्पूर्ण स्वच्छता के प्रशिक्षण के दौरान धवोटी ग्राम पंचायत के ग्रामवासियो ने गावं के सबसे गंदे स्थान को दिखाया और वहां रहने वाले रहवासियो को बधाई दी की आपने गंदगी को अपनाया। सामुहिक शर्म पैदा कर ग्राम वासियो को शौचालय अपनाने के लिए प्रेरित करने की विधि प्रशिक्षण में बताई गई।
158 अधिकारियों को मिली सीएलटीएस की टेªनिंग
अधिकारियों को सीएलटीएस केे लिए विकास खण्डवार ग्राम पंचायतों में ले जाकर समुदाय आधारित सम्पूर्ण स्वच्छता सीएलटीएस का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डा. आर.आर. भोसले ने सीहोर विकास खण्ड की धवोटी ग्राम पंचायत में अधिकारियो के साथ उपस्थित होकर ग्रामवासियो के साथ सीएलटीएस का प्रशिक्षण प्राप्त किया। समर्थन संस्था की सुश्री संतोषी तिवारी ने विकास खण्डवार जनपद पचायत सीहोर की ग्राम पंचायत धबोटी, में अधिकारियो को सीएलटीएस की वारीकिया व्यवहारिक प्रयोग का प्रशिक्षण दिया। इसी प्रकार इछावर की बिछोैली, आष्टा बमूलिया खीची तथा नस.गंज के रफीकगंज में अधिकारियों को समुदाय आधारित सम्पूर्ण स्वच्छता (सीएलटीएस) का प्रशिक्षण दिया गया।
डॉ. त्रिलोचन महापात्रा ने किया जैव प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला भवन का उद्घाटन
- लेबनॉन के ICARDA, महानिदेशक डॉ मेहमूद और कुलपति सहित रहे आला अधिकारी मौजूद
सिहोर : आर. ए. के. कृषि महाविद्यालय सीहोर में डॉ. त्रिलोचन महापात्रा ने जैव प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला भवन का उद्घाटन किया ! लेबनॉन से आए महानिदेशक (ICARDA, (इंटरनेशनल सेंटर फॉर एग्रिकल्चर रिसर्च इन द ड्राइ एरीयाज़) के डॉ मेहमूद सोल सहित कुलपति डॉ ए के सिंह (राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर) सहित आला अधिकारी मौजूद रहे थे ! जैव प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला भवन का उद्देश्य जैव प्रौद्योगिकी को एक विश्व स्तरीय जैव-विनिर्माण केन्द्र के रूप में स्थापित करना है। डॉ. त्रिलोचन महापात्रा कृषि मंत्रालय के अधीन भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के महानिदेशक और कृषि शिक्षा विभाग के सचिव है ! आप को बता दे के हाल ही में अपने प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़कर डॉ. त्रिलोचन महापात्रा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के नये महानिदेशक बने है । डॉ महापात्रा ने उद्घाटन समारोह के अवसर पर कहा कि देश और प्रदेश के कृषि परिदृश्य को और बेहतर बनाने के लिए मिले-जुले प्रयास बढ़ाने की आवश्यकता है। कृषि और संबंधित कार्यों को अधिक लाभकारी बनाने की कोशिशें निरंतर होना चाहिए। इस मौके पर उन्होंने आर.ए.के . कृषि महाविद्यालय सीहोर के वैज्ञानिकों , अधिकारियो और कर्मचारियों के कार्यों की जम के तारीफ की ! आप को बता दे के जैव प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला से नए जैव प्रौद्योगिकी के अनुसंधान एवं विकास में मजबूती मिलेगी !
कुलपति डॉ ए के सिंह (राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर) ने आर .ए .के .कृषि महाविद्यालय सीहोर में चल रहे अनुसंधान का जायज़ा भी लिया !
जैव प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला भवन के इस मौके पर डॉ संधु (डी डी जी क्रॉप्स, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद) क्षेत्रीय समन्वयक डॉ आशुतोष सरकार ,राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर निदेशक विस्तार सेवाएं डॉ. एस.के. श्रीवास्तव, क्षेत्रीय समन्वयक डॉ आशुतोष सरकार, आर ए के कृषि महाविद्यालय सीहोर की डीन डॉ (श्रीमति ) एस बी ताम्बी , डॉ.डी आर सक्सेना, डॉ मोहम्मद यासीन , डॉ आर पी सिंह ,डॉ रामगिरी, डॉ ए एन टिकले, डॉ. एस. सी. गुप्ता, डॉ अशोक सक्सेना, मीडियाकर्मी , छात्रों सहित किसान बंधू भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे !

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें