कराची, 25 फरवरी, विरोधाभास, विरोध और अटकलों के लंबे चले दौर के बाद आखिरकार पाकिस्तान सरकार ने अपनी क्रिकेट टीम को भारत की मेजबानी में आठ मार्च से शुरू होने जा रहे आईसीसी ट्वंटी 20 विश्वकप में खेलने की इजाजत दे दी है। पाकिस्तान सरकार ने भारत में हो रहे विश्वकप टूर्नामेंट में अपनी पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की सुरक्षा का हवाला देते हुये विश्वकप में उतरने पर कुछ मुश्किल जताई थी। ऐसे में लंबे समय से यही अटकलें लगाई जा रही थी कि पाकिस्तानी टीम विश्वकप में खेलने के लिये भारत दौरे पर आएगी या नहीं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड(पीसीबी) ने हाल ही में था कि विश्वकप में अपनी टीम भेजने को लेकर उसपर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) की ओर से कोई दबाव नहीं है और उनके विश्वकप में खेलने का पूरा निर्णय सरकार के हाथों में ही है।
पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने सरकार की ओर से हरी झंडी मिलने की पुष्टि करते हुये पत्रकारों से कहा“ मुझे खुशी है कि हमारी सरकार ने पाकिस्तानी टीम को भारत का दौरा करने के लिये अनुमति दे दी है। हमने आईसीसी से हमारी टीम की सुरक्षा के लिये खासतौर पर इंतजाम करने के लिये कहा है।” उन्होंने कहा“ हमने टीम की सुरक्षा के अलावा पाकिस्तानी प्रशंसकों के लिये भी वीज़ा को लेकर सुविधा मुहैया कराने की अपील की है ताकि वे भारत जाकर मैच देख सकें।” विश्वकप में पाकिस्तान का पहला मुकाबला 16 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाना है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें