चंडीगढ़, 04 फरवरी, भारतीय हाकी कप्तान सरदार सिंह ने गुरूवार को अपने ऊपर लगे आरोपों पर आखिरकार चुप्पी तोड़ते हुये सफाई दी कि जिस महिला ने उनपर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाये हैं वह न तो उनकी मंगेतर है और न ही उन्होंने उनका शोषण किया है। हाकी इंडिया लीग(एचआईएल) में खेल रहे देश के स्टार मिडफील्डर सरदार ने चंडीगढ़ में संवाददाता सम्मेलन में अपने ऊपर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुये कहा कि वह इस मामले में किसी तरह की जांच से गुजरने के लिये तैयार हैं।
उन्होंने कहा“ मैंने कुछ गलत नहीं किया है। हम दोनों अच्छे दोस्त थे लेकिन मैंने उनका कभी गलत फायदा नहीं उठाया अौर न ही उनका यौन उत्पीड़न किया। मैं किसी भी जांच से गुजरने के लिये तैयार हूं। मैं उन्हें लंबे समय से जानता हूं लेकिन जो भी आरोप उन्होंने लगाये हैं वे गलत हैं।” भारतीय हाकी कप्तान ने कहा“ आप इंतजार कीजिये और सबकुछ साफ हो जाएगा। मैंं पिछले एक वर्ष से न तो ट्वीटर इस्तेमाल कर रहा हूं और न ही कोई अन्य सोशल मीडिया और उस महिला ने मेरा पासवर्ड लेकर कई ट्वीट किये और तस्वीरों को भी भेजा। ये सबकुछ साफ तभी होगा जब एक बार जांच शुरू हो जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें