सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (04 फ़रवरी) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 4 फ़रवरी 2016

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (04 फ़रवरी)

एम श्रम सेवा एप के माध्यम से महत्वपूर्ण सेवा उपलब्ध

शासन द्वारा 26 जनवरी 2016 गणतंत्र दिवस के अवसर डिजीटल इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत श्रम विभाग की विभिन्न सेवाओ को मोबाइल एप-एम-श्रम सेवा एप के माध्यम से नागरिकों के लिए उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है । यह एप मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है । वर्तमान में एम-श्रम सेवा एप के माध्यम से निम्नलिखित महत्वूपर्ण सेवाएं नागरिकों हेतु उपलब्ध रहेगी । दुकान एवं स्थापनाओं के पंजीयन एवं नवीनीकरण संबंधी आवेदनों की स्थिति जानने एवं पंजीयन प्रमाण पत्र डाउन लोड करने की सुविधा । कारखानों के पंजीयन संबंधी आवेदनों की स्थिति जानने एवं अनुज्ञप्ति डाउनलोड करने की सुविधा । ठेका श्रम अधिनियम के अंतर्गत प्रमुख नियोजक के पंजीयन के ठेकेदारों की अनुज्ञप्ति की स्थिति जानने की सुविधा । भवन एवं अन्य संनिर्माण संस्थानों के पंजीयन हेतु ऑनलाइन आवेदन की स्थिति जानने की सुविधा । ईज ऑफ डुईग बिजनेस के अंतर्गत उपलब्ध सेवाओं की जानकारी । महत्वपूर्ण विभागीय आदेश, परिपत्र, प्रपत्र, सूचनाएं एवं घटनाओं की जानकारी । प्रचलित न्यूनतम वेतन की जानकारी । विभागीय लोक सेवाओं की जानकारी आदि महत्वपूर्ण सेवायें उपलब्ध रहेगी । विभागीय पोर्टल पर पंजीयन नवीनीकरण अनुज्ञप्ति हेतु अधिनियम के संबंध में पृथक से निर्देश भी जारी किये गये है।

5 माह में 533 मरीज फ्लोराईड के पाए गए

sehore newsजिले मंे संचालित राष्ट्रीय फ्लोरोसिस कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तरीय जांच दल तथा भारत सरकार के अधिकारियों ने विगत दिनों जिले के विभिन्न ब्’लाॅकों के ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण किया भ्रमण के दौरान ग्रामीणों तथा स्कूली छात्र-छात्राआंे की जांच की गई जिसमें करीब 533 मरीज फ्लोरोसिस से पीडि़त पाए गए जिसमें आष्टा ब्लाॅक में 122, मरीज इछावर में 153, नसरूल्लागंज में 145, ष्यामपुर में 72 तथा सीहोर में 41 मरीजोें का सत्यापन किया गया। संबंधित ग्रामों के हेण्डपंप का पानी फ्लोराईड युक्त होने की संभावना व्यक्त करते हुए उन्हें बंद कराने हेतु लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग को इस संबंध में आवष्यक कार्यवाही के लिए पत्र लिखा गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता ने बताया कि जिले में राष्ट्रीय फ्लोरोसिस कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है जिसके अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं सहित ग्रामीणों की दंत जांच जिला स्तरीय दल द्वारा की जाती है। विगत दिनांे 20 जनवरी 2016 को भारत सरकार के उप संचालक डाॅ. प्रदीप सक्सेना, राज्य फ्लोरोसिस अधिकारी डाॅ. सिकरवार ने जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. दिलीप कटेलिहा, फ्लोरोसिस सलाहकार श्री संदीप कुमार एवं फील्ड इंवेस्टीगेटर श्री रावेन्द्र सिंह के साथ इछावर ब्लॅाक के ग्राम बिसनखेडी का भ्रमण किया था जिसमें करीब 20 ग्रामीण फ्लोरोसिस से पीडि़त पाए गए। यह बीमारी फ्लोराईड युक्त पानी के पीने से होती है जिसमें हड्डियां टेढ़ी होने लगती है जिसका प्रभाव दांतों से प्रारंभ होता है। ज्ञात हो कि विगत 5 माह के दौरान किए गए निरीक्षण के दौरान बेदाखेड़ी में 19 बच्चे, गाडराखेडी में 7 बच्चे, नसरूलागंज में 40 बच्चें, श्यामपुर विकासखण्ड श्यामपुर में 36 बच्चे, अमलाहा में 42 बच्चे, रफीकगंज सीहोर में 33 बच्चे, सिंगपुर में 9 बच्चे, बिसनखेडी में 10 बच्चे, बसंतपुर में 10 दंत फ्लोरोसिस से ग्रसित पाए गए। डाॅ.गुप्ता ने बताया कि हेण्डपंप के पानी का फ्लोराइड टेस्ट उपरांत जल में फ्लोराइड की मात्रा 1.5 पीपीएम से अधिक होेने पर ऐसे स्रोतों को तुरंत बंद करवाने हेतु कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग को विस्तृत रिपोर्ट से अवगत कराते हुए आवष्यक कार्यवाही हेतु पत्र लिखा गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं: