राँची,01 फरवरी, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज कहा कि राज्य में स्थाई सरकार बनने के बाद विकास कार्यों में तेजी आयी है और विकास एवं जनकल्याण के लिए कई कदम उठाये गये हैं। श्री दास ने यहां प्रोजेक्ट भवन में नेशनल डिफेंस कॉलेज के प्रतिनिधियों से बातचीत में कहा कि राज्य के लोगों को हुनरमंद करने के लिए 28 आईटीआई की इमारत बनकर तैयार है। अगले चार साल में राज्य को स्कील्ड झारखंड बनाना है। मानवबल की कमी को दूर करने के लिए ठोस कदम उठाये गये हैं। पहली बार खेल विश्वविद्यालय की शुरुआत यहां की गयी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल विश्वविद्यालय के माध्यम से हर साल 1500 छात्रों को शिक्षा के साथ खेल के क्षेत्र में भी पारंगत किया जायेगा। इसमें ज्यादातर आदिवासी बच्चे होंगे। राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरी के लिए नये विश्वविद्यालय की स्थापना, शिक्षकों की नियुक्ति, आधारभूत संरचना में सुधार किया जा रहा है। इसी कड़ी में रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय की स्थापना की जा रही है। यहां छात्र रक्षा के क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकेंगे। उन्होंने कहा कि नक्सली समस्या के समाधान के लिए देश का सबसे अच्छा एवं प्रभावी समर्पण नीति भी पेश की गयी है। इसमें 10 लाख से एक करोड़ रुपये तक देने का प्रावधान है। इसके साथ ही कानूनी सहायता, बच्चों की पढ़ाई, आवास का खर्च भी सरकार उठाएगी। उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षित भी किया जाएगा। पर्यटन के विकास के लिए भी सरकार ने जरूरी कदम उठाये हैं। पलायन पर रोक के लिए महिलाओं और बच्चों को स्कील्ड किया जायेगा। इसमें स्कूल छोड चुके बच्चों को भी प्रशिक्षण दिया जायेगा।
प्रतिनिधिमडंल ने मुख्यमंत्री श्री दास से राज्य के विकास से जुड़े सवाल पूछे। प्रतिनिधिमंडल में आर्मी, एयरफोर्स, आईआरएस, आईएफएस, वन , पुलिस, प्रशासन के साथ साथ म्यांमार और इजराईल की सेना से जुड़े लोग भी शामिल थे। बैठक में अपर मुख्य सचिव एन0एन0 पांडे एवं मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें