नयी दिल्ली एक फरवरी, याेग गुरू बाबा रामदेव ने आज आरोप लगया कि बहुराष्ट्रीय कम्पनियां पतंजलि के विकास दर से घबराकर षडयंत्र के तहत उसके उत्पादों को लेकर गलत प्रचार कर रही है । बाबा रामदेव ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बहुराष्ट्रीय कम्पनियों का विकास दर चार से पांच प्रतिशत है जबकि इस वित्तीय वर्ष में पतंजलि का विकास दर 150 प्रतिशत है । उन्होंने कहा कि पतंजलि को कर मुक्त कम्पनी घोषित कर दिया गया है और यह कम्पनी अपना कारोबार 2000 करोड रूपये से बढाकर 5000 करोड रूपये करना चाहती है । उन्होंने कहा कि पतंजलि का जिस तरह से विकास हो रहा है उससे खाद्य उत्पाद , कासमेटिक और आयुर्वेद के क्षेत्र में बहुराष्ट्रीय कम्पनियों का बर्चस्व समाप्त हो जायेगा । उन्होंने कहा कि गाय का घी , शहद , बिस्किट तथा कुछ अन्य उत्पादो को लेकर दुष्प्रचार किया जा रहा है जबकि भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्रधिकरण तथा कुछ अन्य प्रयोगशालाओं की गुणवतता जांच सभी मानदंडो पर खडा उतरा है । गाय के घी का करोबार सालाना डेढ हजार करोड रूपये पहुंच गया है और उनका संस्थान दूध उत्पादन को बढावा देने के लिये देसी गायों के नस्ल सुधार पर अगले चार पांच वर्षो में 400 से 500 करोड रूपये खर्च करेगा । देश में चार बडे गोशाला का निर्माण किया जायेगा जिनमें हजारो गायों को रखा जायेगा । एक गोशाला को हाल में पांच करोड रूपये का दान दिया गया है ।
बाबा रामदेव ने कहा कि गुणवतता की जांच के बाद पतंजलि सबसे महंगा शहद किसानों से खरीदती हँ और उसे आम उपभेाक्ताओं को न्यूनतम लाभ पर उपलब्ध कराती है । उन्होंने कहा कि कच्चा उत्पाद उपलब्ध कराने के लिये पतंजलि एक लाख किसानों से जुडा है और उसके पास 200 वैज्ञानिकों समेत 15000 लोगों की टीम है । उन्होंने कहा कि संस्थान का हरिद्वार में 150 एकड में फूड पार्क है और वे 2016..17 के दौरान अपनी आधारभूत सुविधाओं में चार गुना की वृद्धि करना चाहते हैं । उन्होंने कहा कि पुत्रजीवक दवा को लेकर कोई भ्रम की स्थिति है तो सरकार को इस दवा पर प्रतिबंध लगा देना चाहिये । उन्होंने कहा कि सालाना पांच से सात लाख रूपये की इस दवा की बिक्री होती है ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें