भारत ट्वंटी-20 विश्व कप का प्रबल दावेदार: वाटसन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 1 फ़रवरी 2016

भारत ट्वंटी-20 विश्व कप का प्रबल दावेदार: वाटसन

twenty20-world-cup-favorites-india-watson
सिडनी ,01 फरवरी, भारत के खिलाफ अंतिम ट्वंटी-20 मुकाबले में आस्ट्रेलियाई टीम के कप्तानी करने वाले धाकड़ आलराउंडर शेन वाटसन ने टीम इंडिया को इसी वर्ष उसी की धरती पर होने वाले आईसीसी ट्वंटी-20 विश्व कप का प्रबल दावेदार बताया। टीम इंडिया ने कल अंतिम मुकाबला कल सात विकेट से जीतने के साथ ही तीन मैचों की ट्वंटी-20 सीरीज अपने नाम कर ली। वाटसन ने खुद इस मैच में कप्तानी पारी खेलते हुये शानदार शतक जमाया था लेकिन धोनी एंड कंपनी ने गजब का प्रदर्शन करते हुये मेजबान टीम द्वारा दिये गये 198 रन के बड़े लक्ष्य को पार करते हुये सीरीज में क्लीन स्वीप कर लिया था। वाटसन ने इस हार को निराशाजनक बताते हुये कहा ,“ बड़ा स्कोर करने के बाद भी हम हार गये जो बेहद ही निराशाजनक है। 

भारतीय बल्लेबाजों ने गजब की बल्लेबाजी की। टीम इंडिया में कई मैच विजेता खिलाड़ी हैं जो अपने दम पर मैच जिताने की क्षमता रखते हैं। भारत में परिस्थितियां बिल्कुल अलग होंगी और अपने घरेलू दर्शकों के बीच इन खिलाड़ियों को रोक पाना किसी भी टीम के लिये आसान नहीं होगा। मुझे लगता है कि टीम इंडिया में एक बार फिर विश्व कप जीतने की पूरी क्षमता है।” उन्होंने कहा कि आस्ट्रेलिया की तेज पिचों में भारतीय स्पिनरों का प्रदर्शन भी बेहद शानदार रहा है। उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में बेहतरीन गेंदबाजी कर अपनी टीम की जीत का मार्ग प्रशस्त किया है। मुझे पूरी उम्मीद है कि टीम इंडिया का यह प्रदर्शन आगे भी जारी रहता है तो उन्हें विश्व कप खिताब जीतने से कोई नहीं रोक सकता है।”

कोई टिप्पणी नहीं: