विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (01 फ़रवरी) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 1 फ़रवरी 2016

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (01 फ़रवरी)

vidisha map
एनसीपीसीआर के सदस्य का दौरा आज

राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) के सदस्य श्री प्रियंक कानूनगो दो फरवरी को विदिशा आएंगे। सत्कार अधिकारी श्री आरपी अहिरवार ने आयोग के सदस्य श्री कानूनगो के दौरा कार्यक्रम के संबंध में बताया कि दो फरवरी को विदिशा शहर की आंगनबाडी केन्द्रों का औचक निरीक्षण करेंगे।

लंबित आवेदनों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने आज विभिन्न विभागों में लंबित आवेदनों की समीक्षा कलेक्टेªट के सभाकक्ष में की। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 

भूमि का चिन्हांकन
विदिशा तहसील में केन्द्रीय कृषि विज्ञान का संचालन किया जाना है इसके लिए आवश्यक भूमि का चिन्हांकन करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा राजस्व अधिकारी को दिए। 

राशि अन्य शाखा में जमा हो
शासकीय स्वरोजगारमूलक योजनाओं के वित्त पोषण में एसबीआई की विभिन्न शाखाओं के द्वारा उदासीनता बरते जाने पर कलेक्टर श्री ओझा ने असंतोष जाहिर किया। उन्होंने विभिन्न विभागों को शासन द्वारा आवंटित शासकीय राशि जो एसबीआई की शाखाओं में जमा है तत्काल आहरण कर उन बैंको की शाखाओं में जमा कराई जाए जिन बैंको के द्वारा शासकीय योजनाआंे के क्रियान्वयन में शीघ्रता से वित्त पोषण की कार्यवाही की जा रही है। कलेक्टर श्री ओझा ने बताया कि ततसंबंध में प्रमुख सचिव से भी विचार विमर्श पूर्व में किया गया है। यदि बैंक अपनी कार्यप्रणाली में सुधार नही लाती है तो जमा राशि शीघ्र आहरण करने के निर्देश उनके द्वारा दिए गए। कलेक्टर श्री ओझा ने उक्त कार्यवाही के लिए जिला पंचायत सीईओ को अधिकृत किया है। 

राजस्व रिकार्ड
कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि विभिन्न विभागों को शासकीय निर्माण कार्यो हेतु भूमि आवंटित की गई है संबंधित विभाग के जिलाधिकारी निर्मित शासकीय परिसम्पत्ति एवं भूमि को राजस्व रिकार्ड में शीघ्र दर्ज कराना सुनिश्चित करंे। 

स्कूलों का निरीक्षण
कलेक्टर श्री ओझा ने जिलाधिकारियों से कहा कि उन्हें जिन स्कूलांें के निरीक्षण की जबावदेंही सौंपी है वे उन स्कूलों का औचक निरीक्षण कर शैक्षणिक गुणवत्ता के साथ-साथ गुरूजनों की उपस्थिति और विद्यार्थियों के उत्थान हेतु क्रियान्वित योजनाओं की भी जानकारी प्राप्त कर अपना पालन प्रतिवेदन जिला कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि विदिशा विकासखण्ड की पांच प्रायमरी स्कूलों में अंग्रेजी भाषा के माध्यम से बच्चों को शिक्षित किया जा रहा है। इन स्कूलों का भी समय-समय पर औचक निरीक्षण करें। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि विदिशा विकासखण्ड के ग्राम सोंठिया, हांसुआ, टीलाखेड़ी, बागरी और माधवगंज क्रमांक-एक की प्राथमिक शाला में अध्ययनरत बच्चों को अंग्रेजी भाषा के माध्यम से पढ़ाई कराई जा रही है। इस दौरान बतलाया गया कि जिले के 378 विद्यालयों में विभिन्न कारणों से पेयजल आपूर्ति प्रभावित हुई है जिसमें स्त्रोत सूखना कारण भी शामिल है। जिले के 41 शासकीय विद्यालय भवनविहिन है। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि स्कूलों परिसर में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण ना हो। उन्होंने कहा कि हरित क्रांति की तहत स्कूलों को आवंटित की गई भूमि भी अतिक्रमण से मुक्त होना चाहिए। 

बीमारियों पर नियंत्रण
कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि जिले में मौसमी बीमारियों के नियंत्रण हेतु पूर्व में ही तैयारियां सुनिश्चित की जाए। उन्होंने ग्रामों में संचालित आरोग्य केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में दवाईयां उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होंने जिले के सभी संस्थागत प्रसव केन्द्रों के संबंध में पूछताछ की गई। 

बैस-बेतवा लिंक
कलेक्टर श्री ओझा ने जल संसाधन विभाग के अधिकारी से बैस-बेतवा लिंक हेतु अब तक की गई कार्यवाही के संबंध में जानकारी हासिल की। जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री जेएस वर्मा ने बताया कि बैस-बेतवा लिंक प्रोजेक्ट की कुल लम्बाई 1650 मीटर है इसके बन जाने से 570 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई भी संभावित होगी। परियोजना की लागत अब साढे पांच करोड हो गई है।

कन्टूर
कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि जिले के सभी गौण खनिजों की खदानो की कन्टूर मेपिंग कार्य किया जाए ताकि अवैध उत्खनन ना हो सकंे। 

सहायता केन्द्र
कलेक्टर श्री ओझा ने बताया कि कलेक्टेªट परिसर में एक सहायता केन्द्र का संचालन शीघ्र किया जाएगा। इस केन्द्र पर मौजूद रहने वाले अधिकारी, कर्मचारी हितग्राहियों को आवश्यक मार्गदर्शन देंगे ताकि हितग्राही सीधे संबंधित विभाग के अधिकारी से सम्पर्क कर योजनाओं का लाभ ले सकें। बैठक में मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, मानव अधिकार आयोग, पीजी सेल, समाधान आॅन लाइन और जन शिकायत निवारण के प्राप्त आवेदनों के साथ-साथ पेपर कंटिग पर अब तक संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाहियों की बिन्दुवार जानकारियां प्रस्तुत की गई।

निदान हेतु दूरभाष पर सम्पर्क करें

जिले के भूतपूर्व सैनिकों एवं उनकी विधवाओं के लिए संचालित कल्याणकारी योजनाओं एवं उनकी समस्याओं से अवगत होने के उद्धेश्य से जिला सैनिक कल्याण कार्यालय भोपाल के द्वारा नवीन पहल की गई है कि जानकारी देते हुए जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सेवानिवृत्त कर्नल डीसी गोयल ने बताया कि कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 0755-2556198 या 4253023 पर सीधे बतला सकते है। भूतपूर्व सैनिक अथवा उनके आश्रितजन विभाग की बेवसाइट पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि पूर्व सैनिक जाईन्ट नोटिफिकेशन, डिजीटल लाईफ सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, छात्रवृत्ति और शपथ पत्र में रियायत इत्यादि के लिए भी पूर्व उल्लेखित नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है। इसके अलावा इसीएचएस सुविधा के लिए 0755-2731057 पर, एमएच सुविधा के लिए 0755-2642020 पर यदि भूतपूर्व सैनिकों अथवा उनके आश्रितजनों को अपना पता या मोबाइल नम्बर परिवर्तित कराना है तो उसकी जानकारी जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के दूरभाष अथवा मोबाइल नम्बर 9617334686 पर दे सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं: