स्वाईन फ्लू टास्क फोर्स संबंधी बैठक संपन्न
स्वाईन फ्लू से बचाव एवं रोकथाम पर आज समय सीमा की बैठक के उपरांत कलेक्टर डाॅ.सुदाम खाडे़ की अध्यक्षता में स्वाईन फ्लू टास्क फोर्स की अतिआवश्यक बैठक कलेक्टेªट सभाकक्ष में आयोजित की गईं। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता सहित समस्त विभागों के जिला अधिकारी,स्वाईन फ्लू रोकथाम के नोडल अधिकारी, आई.एम.ए., एवं आई.ए.पी.,सदस्य तथा समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों के नोडल अधिकारी, तथा समस्त निजी चिकित्सालयों के संचालक ,समस्त बीएमओ,डिप्टी मीडिया अधिकारी तथा मेडिकल आॅफिसर एवं जिला एपीडियोमीलाॅजिस्ट,जिला डाटा प्रबंधक,डाटा आॅपरेटर आईडीएसपी उपस्थित थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता ने बताया कि बैठक में कलेक्टर डाॅ. खाडे़ ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि भारत सरकार के दिशा निर्देेशों के अनुसार स्वाईन फ्लू की रोकथाम के लिए समुचित कार्यवाही करें। डाॅ.गुप्ता ने बताया कि स्वाइन फ्लू पर जानकारी देते हुए स्वाईन फ्लू प्रमुख रूप से हवा के द्वारा एक मनुष्य से दूसरे मनुष्य में फैलता है। इसमेें तेज बुखार,बेचैनी व भूख लगना,दस्त पेट दर्द,उल्टी दस्त,गले में सूजन निम्न रक्तचाप,बलगम में खून आना,नाखूनों मंे नीलापन प्रमुख कारण है। उन्होंने बताया कि चिकित्सक से पूछे बगैर दवाएं नहीं लेना चाहिए। घर के आस-पास गंदगी नहीं होने देना चाहिए। खूब पानी पीकर पोषक तत्वों वाला भोजन ग्रहण करना चाहिए। स्वाइन फ्लू प्रभावित जगहों पर फेसमास्क लगाकर जाना चाहिए। सीएमएचओ ने स्वाइन फ्लू से बचाव तथा उपचार के लिए जिले के सभी बी.एम.ओ.को कडे़ दिषा निर्देष जारी किए है तथा दवाओं का पर्याप्त स्टाॅक रखने के निर्देष भी संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि इन बीमारियों से संबंिधत किसी भी प्रकार के लक्षण पाए जाने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र अथवा स्वास्थ्य कर्मचारी से संपर्क कर इलाज एवं जांच कराया जाना जरूरी हैं। उन्होंने बताया कि जिले के चिन्हित तीन मेडिकल स्टोर्स ओम मेडिकल स्टोर्स अस्पताल के सामने सीहोर,सांई मेडिकल स्टोर्स रूकमणी गार्डन के पास शुगर फैक्ट्री चैराहा,दादाजी मेडिकल स्टोर्स छीपानेर ब्लाॅक नसरूल्लागंज सीहोर को स्वाईन फ्लू दवाईयों के लिए चिन्हित किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें