विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (24 फ़रवरी) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 24 फ़रवरी 2016

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (24 फ़रवरी)

मेडिकल काॅलेज एवं 750 बिस्तरीय अस्पताल का निर्माण कार्य प्रारंभ

vidisha news
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान ने विदिशा जिले के लिये अनेक सौगातें दी हैं, जिसमें मेडिकल काॅलेज और 750 बिस्तरीय नवीन जिला चिकित्सालय भी शामिल है। पूरा जिला उनके द्वारा दी गई सौगातों के प्रति आभार व्यक्त करता है। उक्त आशय के विचार शुभारंभ कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन ने व्यक्त किये हैं। खेल स्टेडियम के समीप आयोजित कार्यक्रम में श्री टंडन ने कहा कि विदिशा जिला मुख्यालय पर बनने वाले मेडिकल काॅलेज में तमाम सुविधाओं के अलावा 43 करोड़ की लागत से केंसर यूनिट का निर्माण कार्य भी शामिल है। उक्त यूनिट देश की चुनिंदा मेडिकल काॅलेजांे में है। उन्होंने कहा कि विदिशा नगर देश के भव्य, सुव्यवस्थित नगरों में गिना जाये इसके लिये तमाम बुनियादी सुविधायें स्थानीय रहवासियों को मुहैया कराई जावेगी। विदिशा विधायक श्री कल्याणसिंह ने कहा कि मेडिकल काॅलेज बन जाने से पूरा जिला ही नहीं वरन् आसपास के जिलों के नागरिकांे की स्वास्थ्य सुविधाओं में वृद्वि होगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप विदिशा विधानसभा को आदर्श विधानसभा बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जायेगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शमशाबाद विधायक श्री सूर्यप्रकाश मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान ने विदिशा जिले के विकास कार्यो हेतु धन की कमी नहीं होने देने का आश्वासन दिया है। यही कारण है कि प्रदेश में विदिशा विधानसभा क्षेत्र मंे सबसे अधिक राशि निर्माण कार्यो के लिये जारी की गई है। विदिशा जिला प्रगति के नये मुकाम पर पहुंचे, इसके लिये हरसंभव प्रयास किये जायेंगे। श्री मीणा ने बताया कि 150 सीटर मेडिकल काॅलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के एवं नर्स स्टाफ के लिये भी छात्रावास भवन के अलावा मेडिकल काॅलेज के डीन सहित अन्य स्टाफ के लिये भी आवासों का निर्माण भी शामिल है। विद्यार्थियों के लिये आधुनिक पुस्तकालय भवन, आॅडोटोरियल, सुलभ काम्पलेक्स के निर्माण के अलावा 750 बिस्तरीय जिला चिकित्सालय के लिये आवश्यक निर्माण कार्य कराया जायेगा। कार्यक्रम को कुरवाई विधायक श्री वीरसिंह पवार और पूर्व विधायक श्री गुरूचरणसिंह ने भी संबोधित किया। कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने कहा कि जिले में मेडिकल काॅलेज बनना गौरवान्वित होना है। काॅलेज निर्माण के लिये प्रशासन हरसंभव सहयोग करेगा। उन्होंने बताया कि निर्माण एजेंसी को 2 साल मंे कार्य पूर्ण करने की म्याद नियत की गई है। कलेक्टर श्री ओझा ने ठेकेदार से कहा कि निर्माण कार्य पूर्ण गुणवत्ता से तय अवधि के पूर्व कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिले के शिक्षित युवाओं के लिये प्रारंभ की जा रही प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क कोचिंग की व्यवस्थाओं को भी रेखांकित किया। कार्यक्रम स्थल पर श्री संदीप डोंगरसिंह, श्री छत्रपाल शर्मा, श्री मुरलीधर थावरानी, श्री तीरथप्रतापसिंह दरबार, श्री बाबूलाल ताम्रकार समेत अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी और गणमान्य नागरिक मौजूद थे। 

अत्योदय मेले की तैयारियों का जायजा लिया

vidisha news
ग्यारसपुर जनपद पंचायत में 26 फरवरी को आयोजित होने वाले अंत्योदय मेला की तैयारियों का आज बुधवार को जिला पंचायत के सीईओ श्री दीपक आर्य ने जायजा लिया। कलेक्टे्रट के सभाकक्ष में हुई इस बैठक में विदिशा एसडीएम श्री आरपी अहिरवार, ग्यारसपुर एसडीएम श्री मनोज वर्मा समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में बताया गया कि विदिशा एवं ग्यारसपुर जनपद पंचायत का संयुक्त अंत्योदय मेला ग्यारसपुर तहसील के प्रांगण में 26 फरवरी की दोपहर 1 बजे से प्रारंभ होगा। मेला में पहले बार आधार कार्ड, मेडिकल बोर्ड के अलावा रोजगार मेला के काउंटर पृथक से बनाये गये हैं। इसके अलावा विभिन्न विभागों के द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार स्टाॅल लगाकर किया जायेगा। वहीं मौके पर हितग्राहियों को लाभांवित किया जायेगा। जिला पंचायत सीईओ श्री आर्य ने कहा कि अंत्योदय मेला स्थल पर जिन निर्माण कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया जाना है और शासकीय योजनाओं से लाभांवित होने वाले हितग्राहियों की सूची जनपदवार संधारित की जाये। उन्होंने आयोजन के पूर्व व्यापक प्रचार प्रसार करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि जिन विभागों के द्वारा प्रदर्शनी लगाई जानी है वे 25 फरवरी की संध्या तक आयोजन स्थल पर प्रदर्शनी लगाना सुनिश्चिित करें। इसी प्रकार मौके पर जिन हितग्राहियों को लाभांवित किया जाना है उन्हें आयोजन स्थल तक लाने-ले जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। इस दौरान आयोजन के मददेनजर विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक जबावदेही सांैपी गई है। 

पेयजल आपूर्ति हेतु प्रबंध सुनिश्चित करें

विदिशा एसडीएम श्री आरपी अहिरवार ने आज अपने कक्ष में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के अधिकारियों और हैण्डपंप मेकेनिकों की संयुक्त बैठक आहूत कर उन्हें निर्देश दिये कि अनुभाग के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति के प्रबंध सुनिश्चित किये जायें। उन्होंने ग्रीष्मकाल के दौरान पेयजल आपूर्ति प्रभावित न हो के लिये अभिषेक कार्ययोजना को मूर्त रूप देने के भी निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि अनुभाग में हैण्डपंपांे में औसतन 140 फिट तक पानी की उपलब्धता है। एक पाईप दस फिट का होता है, अधिकतम 18 पाईप हैण्डपंपों मंे लगाये जायें। इससे अधिक आवश्यकता होने पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के द्वारा निशुल्क मोटर लगाये जाने की व्यवस्था की जाये, जिसकी देखरेख संबंधित पंचायत को करनी होगी। पेयजल आपूर्ति की शिकायतें प्राप्ति के लिये कंट्रोल रूम का भी संचालन किया गया है। विदिशा एवं नटेरन विकासखण्ड के लिये बनाये गये कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07592-232838 है। कंट्रोल रूम प्रातः 9 बजे से रात्रि 8 बजे तक क्रियाशील रहेंगे। बैठक में हैण्डपंप मैकेनिक व संधारित करने के लिये निर्धारित क्षेत्रों, हैण्डपंपों की संख्या के संबंध मंे भी पूछताछ की गई।

पैरालीगल वालेण्टियर प्रशिक्षण जागरूकता शिविर संपन्न

जिला न्यायधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री रणजीत सिंह के मार्गदर्शन में आज एक दिवसीय पैरा लीगल वालेण्टियरों को प्रशिक्षित किया गया। जागरूकता शिविर को प्राधिकरण के सचिव एवं जिला रजिस्ट्रार श्री आलोक मिश्रा ने संबोधित करते हुये कहा कि आपको लीगल एण्ड क्लीनिक में नियुक्त किया जाता है उसमें सप्ताह में 2 दिन प्रति बुधवार एवं रविवार को कार्य कर जरूरतमंद लोगों को सलाह देना है। निर्धन ऐसे व्यक्ति जिनको वास्तव में कानून की आवश्यकता है उन्हें कानूनी सहायता के लिये विधिक सहायता के कार्यालय से समन्वय स्थापित करने हेतु प्रेरित करे। इस सेवा के बदले नियमानुसार मानदेय का भुगतान भी होगा। उन्होंने बताया कि एक साल की अवधि के लिये संबंधितों को परिचय पत्र भी प्रदाय किये जायंेगे। उन्होंने कहा कि जिले में 129 पैरालीगल वालेण्टियर की नियुक्ति की गई है और अभी तक 161 लीगल एड क्लीनिक स्थापित किये गये हैं। विधिक सहायता अधिकारी ने योजनाओं की जानकारी से अवगत कराया और कानूनी सलाह के साथ शासनक की अन्य योजनाओं की जानकारी देने का आव्हान भी किया। महिला एवं बाल विकास अधिकारी, जिला समन्वयक श्री केएस राजपूत, जनपद पंचायत के अधिकारी श्री राजेश मिश्रा ने भी शासकीय योजनाओं की जानकारी दी। जिला न्यायालय परिसर के पक्षकार भवन में संपन्न हुये प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम के में सीजेएम श्रीमती शशिसिंह समेत 58 वालेण्टियर व पक्षकारगण मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन रामकुमार शर्मा ने किया।  

जिला पंचायत की समितियों के सभापति निर्विरोध निर्वाचित

विदिशा जिला पंचायत की सभी स्थायी समितियों के सभापतियों का निर्वाचन प्रक्रिया आज निर्विरोध संपन्न हुई है कि जानकारी देते हुये अपर कलेक्टर एवं पीठासीन अधिकारी श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने बताया कि सामान्य प्रशासन समिति के सभापति श्री तोरणसिंह दांगी, कृषि समिति के सभापति श्रीमती गीतासिंह राजपूत, शिक्षा समिति के सभापति श्रीमती गुडडीबाई अहिरवार, संचार तथा संकर्म समिति के सभापति श्री सरदारसिंह कुशवाह, सहकारिता और उद्योग समिति के सभापति श्री अकरम खां, स्वास्थ्य महिला एवं बाल कल्याण समिति के सभापति श्रीमती माधुरी संजीव माथुर एवं वन समिति के सभापति श्री गोपाल जाटव र्निविरोध निर्वाचित हुये हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: