- रोहित वेमुला की संस्थानिक हत्या और जेएनयू के दमन के खिलाफ
- दरौली विधायक सत्यदेव राम सहित अन्य नेताओं की रिहाई का भी उठेगा सवाल
- विधायक दल की बैठक में लिया गया निर्णय
पटना 24 फरवरी 2016, बिहार विधानसभा के बजट सत्र को लेकर भाकपा-माले विधायक दल की बैठक हुई. बैठक में काॅ. महबूब आलम और सुदामा प्रसाद शामिल हुए. बैठक के हवाले से विधायक दल के नेता महबूब आलम ने कहा कि मौजूदा सत्र में भाजपा व संघ परिवार द्वारा जेएनयू प्रकरण की आड़ में देश में अंधराष्ट्रवाद पैदा करने कोशिशों और नफरत का माहौल पैदा करने की कोशिशों के खिलाफ विधानसभा से प्रस्ताव लेने की पहल की जाएगी. साथ ही हैदराबाद के दलित स्काॅलर रोहित वेमुला की संस्थानिक हत्या के सवाल पर भी प्रस्ताव लेने की पहल होगी.
विधायक दल के नेता महबूब आलम ने कहा कि जेएनयू पर निशाना साधकर केंद्र सरकार व संघ परिवार अभिव्यक्ति की आजादी, लोकतंत्र व संविधान पर हमला कर रही है. हैदराबाद विश्वविद्यालय के शोध छात्रा रोहित वेमुला के न्याय के सवाल पर चले देशव्यापी आंदोलन का केंद्र जेएनयू रहा है. इसलिए इस सरकार ने वहां के छात्रों को, पूरे जेएनयू को और वामपंथ को बदनाम कर देश में अंधराष्ट्रवाद पैदा करने की कोशिश की है. यह देश के लोकतंत्र के लिए बेहद खतरनाक है. यही वजह है कि केंद्र व संघ परिवार के झूठ व प्रपंच के खिलाफ आज पूरा देश एकताद्ध होकर लड़ रहा है.
उन्होंने कहा कि इन मुद्दों के अलावा दरौली से माले विधायक सत्यदेव राम, इनौस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरजीत कुशवाहा, माले के युवा नेता मनोज मंजिल सहित अन्य आंदोलनकारियों की रिहाई की मांग भी उठायी जाएगी, इन नेताओं पर आंदोलन के दौरान फर्जी मुकदमे थोप दिये गये हैं. बलात्कार के दोषी राजद विधायक राजवल्लभ यादव की विधानसभा से सदस्यता की समाप्ति भी एक प्रमुख मांग के रूप में उठेगा.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें