नयी दिल्ली, 01 फरवरी, पश्चिम बंगाल के कांग्रेस नेताओं ने आज यहां पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की और राज्य की राजनीतिक परिस्थितियों से उन्हें अवगत कराया। पार्टी के एक प्रवक्ता ने यहां बताया कि पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने श्री गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की।
राज्य में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं और इसे देखते हुए अटकल लगायी जा रही है कि कांग्रेस राज्य में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के साथ गठबंधन कर सकती है। समझा जाता है कि इस संबंध में भी श्री गांधी से राज्य के कांग्रेस नेताओं की बातचीत हुई है ।हालांकि श्री चौधरी ने इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की। राज्य के कुछ कांग्रेस नेता माकपा के साथ गठबंधन के पक्ष में नहीं हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें