जेनेवा,04 फरवरी, डेंगू के समान मच्छरों से संक्रमित होने वाले खतरनाक वायरस ‘जीका’ के प्रति यूरोपीय देशों को आगाह करते हुये विश्व स्वास्थ संगठन (डब्ल्यूएचओ)ने कहा कि वायरस का खतरनाक ढंग से वैश्विक प्रसार हो रहा है और सभी यूरोपीय देशों को इससे सुरक्षा के लिये जल्द से जल्द जरूरी कदम उठाने चाहिये।
यूरोप में डब्ल्यूएचओ की निदेशक सुसाना जकाब ने कल एक बयान में कहा कि अमेरिकी देशों में बुरी तरह फैल रहा जीका वायरस धीरे-धीरे विश्व के अन्य देशों में भी फैल रहा है। ऐसे में यूरोपीय देशों को इस खरनाक वायरस से सुरक्षा के लिये पुख्ता इंतजाम कर लेना चाहिये। उन्होंने कहा कि जिन देशों में मच्छरों की संख्या बहुतायत है वहां एहतियान सुरक्षा जरूरी है। यूरोप में भले ही अब तक इस वायरस के मामले सामने न आये हों लेकिन जीका प्रभावित देशों से आ रहे यात्रियों के यहां आने के बाद यहां भी इस वायरस के पनपने की पूरी संभावना है। सभी देशों को ऐसे यात्रियों की जांच और इसकी रोकथाम के लिये आवश्यक कदम उठाने चाहिये।
उल्लेखनीय है कि नवजात शिशुओ के लिये अधिक खतरनाक साबित हो रहे इस वायरस की चपेट में ब्राजील बुरी तरह है और यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 4000 से ऊपर पहुंच गयी है। इसके अलावा 20 से अधिक अन्य देशों में भी इस वायरस का संक्रमण देखा गया है। इसके वैश्विक प्रसार को देखते हुये डब्ल्यूएचओ ने सोमवार को वैश्विक स्वास्थ आपात की घोषणा की थी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें