नयी दिल्ली, 01 फरवरी, पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा है कि आगामी ट्वंटी20 विश्वकप में दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह की टीम में मौजूदगी जरुरी है और उन्हें अहम हिस्सा होना चाहिए। गावस्कर ने एक निजी चैनल से बातचीत में कहा “युवराज ने ऑस्ट्रेलिया में विकेट लिए और अंतिम मैच के निर्णायक क्षणों में शानदार बल्लेबाजी कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई । उपहाद्वीप में उन्हें निश्चित तौर पर अंतिम एकादश का हिस्सा होना चाहिए। युवराज ने अपनी ताकत नहीं खोई है, भारत को उसके मामले में धैर्य बरतना होगा। युवराज जब चलता है तो वह अहम भूमिका निभाता है।”
इसके साथ महान खिलाड़ी गावस्कर का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की ट्वंटी 20 में क्लीन स्वीप करने वाली भारतीय टीम को आगामी आईसीसी वर्ल्ड ट्वंटी20 में बरकरार रखना चाहिए। उन्होंने कहा “मैं विश्व ट्वंटी 20 में भी इसी टीम को खेलते हुए देखना चाहूंगा।” भारत ने रविवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर तीसरे ट्वंटी 20 में सात विकेट से जीत दर्ज करके सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। इससे टीम आईसीसी ट्वंटी 20 रैंकिंग में भी शीर्ष पर काबिज हो गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें