इस्लामाबाद 07 मार्च, पाकिस्तान के उत्तरी पश्चिमी भाग में पेशावर के निकट चरसादा शवकदर कस्बे की एक अदालत के परिसर में आज किये गये आत्मघाती विस्फोट में 17 व्यक्तियों की मौत हो गयी। यह जानकारी अस्पताल के सूत्रों ने दी है। गैरकानूनी घोषित तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान के जमात उल अहरार गुट ने हमले की जिम्मेदारी ली है और कहा है कि उसने यह हमला मुमताज कादरी को फांसी पर चढ़ाये जाने का बदला लेने के लिए किया।
मुमताज कादरी को फांसी पंजाब के गवर्नर सलमान तसीर की हत्या करने के लिए दी गयी थी। विस्फोट में 30 व्यक्ति घायल हो गये। मृतकों में दो पुलिसकर्मी तथा एक महिला शामिल है। अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि उन्हें अब तक 13 शव मिले हैं। पुलिस ने हमलावर को अदालत के परिसर पर ही रोका और उसने उस पर गोलियां चलायी और इसके साथ ही तेज आवाज के साथ विस्फोट हो गया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें