नयी दिल्ली, 07 मार्च, भारत और चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के बीच धर्मशाला में 19 मार्च को होने वाले विश्वकप मैच के आयोजन को लेकर पिछले कुछ समय से चल रही अटकलबाजियों पर विराम लगाते हुये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (अाईसीसी) के प्रमुख डेव रिचर्डसन ने सोमवार को जोर देकर कहा कि धर्मशाला इस बहुप्रतीक्षित मैच की सफल मेजबानी करेगा। भारत-पाक मैच के आयोजन को लेकर पिछले कुछ समय से विरोधाभासी बयान आ रहे हैं और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुये विश्वकप से हटने की धमकी भी दे चुका है लेकिन रिचर्डसन ने पुष्टि करते हुये कहा कि पीसीबी आईसीसी टूर्नामेंट से नहीं हटेगा और पाकिस्तानी टीम विश्वकप का हिस्सा होगी।
अाईसीसी प्रमुख ने यहां संवाददाताओं से कहा, “चुनौतियां है लेकिन हम समस्याओं का सामना कर रहे हैं। धर्मशाला स्टेडियम के बारे में करीब एक वर्ष पहले फैसला लिया गया था और हमें पूरा भरोसा है कि धर्मशाला और दिल्ली में होने वाले मैच वहीं आयोजित होंगे। आईसीसी इस मसले को लेकर बीसीसीआई और पीसीबी दोनों से संपर्क में है। भारत सरकार ने सभी टीमों को पूर्ण सुरक्षा उपलब्ध कराने का भरोसा दिया है।” इस मौके पर मौजूद बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा कि ट्वंटी-20 विश्वकप को एक यादगार टूर्नामेंट बनाने के लिये सभी कोशिशें की जा रही हैं और भारत इस टूर्नामेंट में शामिल होने वाली सभी टीमों को ‘फुल-प्रूफ’ सुरक्षा मुहैया कराने के लिये प्रतिबद्ध है। उन्हाेंने कहा कि मेजबान देश सुरक्षा के लिये पूरी तरह से सक्षम है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें