- पुलिसकर्मियों से तीखी झड़प, गेट का जंजीर टूटा, सात सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल की वात्र्ता, मुख्य परीक्षा पर रोक लगाने एवं 858 छात्रों को बाहर करने पर छात्र हुए आक्रोशित
पटना:- बिहार कर्मचारी चयन आयोग कार्यालय पर छात्रों का आज उग्र प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शनकारी छात्रों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कार्यालय के गेट के जंजीर को तोड़ डाला। इस दौरान पुलिस ने पूरी ताकत लगाकर गेट पुनः बंद किया। उग्र छात्रों एवं पुलिसकर्मियों में तीखी झड़प हुई। छात्र चेयरमैन द्वारा अभी तक वात्र्ता नहीं किए जाने एवं छात्र नेताओं को पेशा आंदोलन बताए जाने से गुस्से में थे।
आक्रोशित छात्रों ने मुख्य परीक्षा पर रोक लगाने एवं 858 छात्रों को बाहर किए जाने पर रोष व्यक्त किया। इससे पूर्व 12 बजे दिन में आज ए.आई.एस.एफ. और आइसा के बैनर तले आक्रोशित छात्रों का जत्था आई.जी.आई.एम.एस. गेट से 12 बजे निकला। झंडा-बैनर-पोस्टर के साथ छात्र बी.एस.एस.सी. गेट पहुँचे। जहाँ एयरपोर्ट एवं शास्त्रीनगर थाना की पुलिस बड़ी तादाद में मौजूद थी। छात्रों के प्रदर्शन की सूचना पर एयरपोर्ट थानाध्यक्ष गुलाम सरवर एवं शास्त्री नगर इंस्पेक्टर एस.ए. हाशमी पहुँचे तथा स्थिति को नियंत्रित किया। अधिकारीयों की पहलकदमी पर सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात अध्यक्ष से करने के आश्वासन के बाद आयोग कार्यालय में गया। अध्यक्ष की अनुपस्थिति में आयोग के अपर सचिव योगेन्द्र राम से मिला।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल ए.आई.एस.एफ. के राज्य सचिव सुशील कुमार, आइसा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आकाश कश्यप, सुभाष पासवान, सुनील कुमार, पीताम्बर सिंह एवं शशिरंजन कुमार ने कहा कि आयोग तत्काल 27 मार्च से होने वाली मुख्य परीक्षा पर रोक लगाए तभी बातचीत भी संभव है, अन्यथा वात्र्ता का कोई मतलब नहीं है। संशोधित रिजल्ट में 858 सफल छात्रों के असफल करने के मनमाना एवं अन्यायपूर्ण फैसला बताते हुए उन्हें शीघ्र सफल घोषित करने की मांग की। परसेन्टाइल जैसे विवादित आधार पर जारी परीक्षा को रद्द कर अंक व प्रतिशत के आधार पर परीक्षाफल जारी करने या परीक्षा रद्द करने, सभी सफल एवं असफल छात्रों के स्कोर कार्ड जारी करने सहित 9 सूत्री मांगों का ज्ञापन आयोग के अपर सचिव को सौंपा। लगभग डेढ़ घंटे चली बिन्दुवार वात्र्ता में अपर सचिव ने चार दिनों का वक्त मांगा तथा आयोग के अध्यक्ष से मिलकर मामले का निराकरण करने का आश्वासन किया।
प्रदर्शन में ए.आई.एस.एफ. के राज्य पार्षद अभिषेक आनंद, सुशील उमाराज, परवेज अशरफी, संजीत कुमार, आइसा के रामजी यादव, राहुल कुमार अमित, सतीश यादव, सुधांशु शेखर, अविनाश कुमार सहित सैंकड़ों छात्र मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें