- सूबे में दलितों-गरीबों-किसानों पर लगातार हो रहे हैं हमले, सरकार द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने से बढ़ रहा उनका मनोबल
- 13 मार्च को माले विधायक सुदामा प्रसाद करेंगे घटनास्थल का दौरा
पटना 11 मार्च 2016, माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि सामंती दबंगों द्वारा नवादा जिले के अकबरपुर प्रखंड के कझिया गांव में तकरीबन 150 दलित घरों को जला दिये जाने की घटना की तीखी भत्र्सना की है. उन्होंने कहा कि राज्य में दलितों-गरीबों और किसानों के ऊपर लगातार हमले बढ़ रहे हैं, लेकिन सरकार मूकदर्शक बनी हुई है. उसके द्वारा किसी भी प्रकार की कार्रवाई न किए जाने की वजह से ही सामंती-अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ रहा है.
उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले ही भोजपुर के बरूही गांव में किसान नेता राजेन्द्र महतो की रणवीर सेना के गुडों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, जब वे रात में अपने खेत की रखवाली कर रहे थे. वहीं, सिवान में माले नेता संजय चैरसिया की हत्या कर दी गयी. वे भाकपा-माले की ओर से पंचायत में मुखिया के उम्मीदवार थे. नवादा में घटना की जानकारी मिलते ही माले का एक प्रतिनिधिमंडल ने घटनास्थल का दौरा किया. इस टीम में भाकपा-माले अकबरपुर प्रखंड के सचिव सुरेन्द्र नाथ गोस्वामी,, प्रखंड कमिटी सदस्य ब्रह्मदेव राजवंशी और गजाधरी मांझी शामिल थे.
जांच टीम के हवाले माले ने कहा है कि सरकारी गैरमजरूआ जमीन पर कई दलित परिवार पिछले डेढ़ साल से बसे हुए हैं. लेकिन दबंग भूस्वामियों की उस जमीन पर नजर है. उन्होंने अतीत में भी गांव पर हमला किया था.
माले राज्य सचिव ने कहा कि तमाम अपराधियों की अविलंब गिरफतारी करते हुए सभी गरीबों के पुनर्वास की गारंटी करवाई जाए. 13 मार्च को भाकपा-माले के विधायक काॅ. सुदामा प्रसाद घटनास्थल का दौरा करेंगे.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें