नेप्यीतो 15 मार्च, म्यांमार की संसद ने आज नोबेल शांति पुरस्कार विजेता आंग सान सू की के विश्वासपात्र तथा मित्र हतिन क्याव को 1960 के दशक के बाद देश का पहला गैर सैनिक राष्ट्रपति चुना। श्री क्याव को संसद में राष्ट्रपति पद के लिए पड़े 652 मतों में से 360 मत प्राप्त हुये। राष्ट्रपति पद के दूसरे प्रत्याशी सैनिक सांसदों के ग्रुप के उम्मीदवार मिन्ट स्वे को 213 मत मिले। वह राष्ट्रपति पद के लिए पराजित होने के बाद अब देश के पहले उपराष्ट्रपति तथा अंगा सानसू की द्वारा ऊपरी सदन से मनोनीत राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी हेनरी वान थियो दूसरे उपराष्ट्रपति बनेंगे।
नये राष्ट्रपति अपने मंत्रिमंडल की नियुक्ति करेंगे और एक अप्रैल को थेन सेन से राष्ट्रपति का पद संभालेंगे। राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए आज पहले वोट आंग सान सू की ने दिया। सेना द्वारा बनाये गये विधान की व्यवस्था के चलते वह स्वयं राष्ट्रपति नहीं बना सकी। श्री क्याव ने राष्ट्रपति चुने जाने के बाद कहा कि आज का चुनाव परिणाम हमारी बहना के लिए जनता के प्यार का प्रतीक है और यह उन्हीं की जीत है। पिछले वर्ष संसद के चुनावों में नेशनल लीग फार डेमोक्रेसी की भारी जीत के बाद राष्ट्रपति के पद पर इस पार्टी की जीत के प्रति कोई संदेह नहीं था।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें