ट्वंटी-20 विश्वकप : नागपुर में कटी टीम इंडिया की नाक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 15 मार्च 2016

ट्वंटी-20 विश्वकप : नागपुर में कटी टीम इंडिया की नाक

wct20-team-india-lost-to-new-zealand-by-47-runs
नागपुर, 15 मार्च, बल्लेबाजों के आत्मघाती प्रदर्शन से भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्वंटी-20 विश्वकप के उद्घाटन मुकाबले में मंगलवार को 47 रन की शर्मनाक शिकस्त का सामना करना पड़ा जिससे पूरा देश एकबारगी सकते में आ गया। भारत ने न्यूजीलैंड को सात विकेट पर सात विकेट पर 126 रन के सामान्य स्कोर पर रोका था लेकिन बल्लेबाजों ने ऐसा आत्मघाती प्रदर्शन किया जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। पूरी भारतीय टीम 18.1 ओवर में 79 रन पर ढेर हाे गयी। नागपुर की पिच से स्पिनरों को आश्चर्यजनक रूप से काफी मदद मिली और कीवी स्पिनरों ने इसका पूरा फायदा उठाते हुये स्पिन के महारथी माने जाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की नाक में नकेल डाल दी। लेफ्ट आर्म स्पिनर मिशेल सेंटनर ने चार ओवर में मात्र 11 रन देकर चार विकेट झटके जबकि भारतीय मूल के लेग स्पिनर ईश सोढी ने चार ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट चटका दिये। भारत ने दस ओवर तक जाते जाते अपने छह विकेट मात्र 42 रन पर गंवा दिये थे। कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने एकतरफा संघर्ष किया और 30 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाये लेकिन अंत में रन गति इतनी ज्यादा हो गयी थी कि मामला धोनी के हाथ से भी बाहर निकल गया। धोनी के आउट होते ही भारतीय उम्मीदें टूटीं और भारतीय पारी 79 रन पर सिमट गयी। 

127 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले ही ओवर से उसके विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। ओपनर शिखर धवन को पहले ओवर की पांचवी गेंद पर नाथन मैकुलम ने पगबाधा आउट कर पॅवेलियन की राह दिखा दी। इसके बाद भारत के पांच विकेट 39 रन तक गिर गये। रोहित शर्मा पांच, अनुभवी सुरेश रैना एक और युवराज सिंह चार रन बनाकर आउट हो गये। विराट कोहली ने जरूर कुछ कोशिश की और चौथे विकेट के लिये युवराज के साथ 14 रन तथा कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के साथ पांचवे विकेट के लिये 13 रन जोड़े लेकिन वह भी टीम की कमान ज्यादा देर नहीं संभाल सके। विराट ने 27 गेंदों में दो चौकों की मदद से 23 रन बनाये और उन्हें ईश सोढी ने विकेटकीपर ल्यूक रोंची के हाथों कैच कराया। जब विराट पांचवे विकेट के रूप में आउट होकर पॅवेलियन की ओर बढ़ रहे थे तो मैदान में बेहद शांति छा गयी और लोगों का शोर एकदम बंद हो गया। ‘कैप्टन कूल’ धोनी ने अंत तक एकतरफा संघर्ष किया। उन्होंने रविचंद्रन अश्विन के साथ आठवें विकेट के लिये मैच की सबसे बड़ी 30 रन की साझेदारी की। अश्विन ने 20 गेंदों में 10 रन बनाये और उन्हें रोंची ने सोढी की गेंद पर स्टंप्स कर पॅवेलियन भेजा। धोनी नौवें विकेट के रूप में टीम के 79 के स्कोर पर आउट हुये। धोनी, विराट और अश्विन ही दहाई का आंकड़ा छू सके। 

इससे पहले गेंदबाजों के सधे हुये प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को सात विकेट पर 126 रन के स्कोर पर रोका लेकिन बल्लेबाजों ने उनकी मेहनत पर पूरी तरह पानी फेर दिया। अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने चार ओवर में 32 रन देकर एक विकेट, युवा गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 15 रन देकर एक विकेट, सुरेश रैना ने 16 रन देकर एक विकेट और रवींद्र जडेजा ने 26 रन देकर एक विकेट लिया जबकि नेहरा ने तीन ओवर में 20 रन देकर एक विकेट झटका। पांड्या ने एक ओवर में 10 रन लुटाये। न्यूजीलैंड के दो बल्लेबाज रॉस टेलर और ग्रांट इलियट रन अाउट हुये। नागपुर के विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम मैच में बड़ा स्कोर बनाने के इरादे से उतरी लेकिन मेजबान भारत और उसकी शानदार फार्म के आगे उसकी कोई खास नहीं चली। हालांकि कोरी एंडरसन (34), विकेटकीपर बल्लेबाज ल्यूक रोंची (नाबाद 19) और मिशेल सेंटनर (18) ने टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। एंडरसन ने 42 गेंदों की अपनी संयमित पारी में तीन चौके लगाये जबकि रोंची ने 10 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में दो चौके आैर एक छक्का उड़ाया। सेंटनर ने 17 गेंदों में दो चौके लगाये। टीम को 13 अतिरिक्त रन भी मिले। न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गुप्तिल ने मैच की पहली ही गेंद पर छक्का उड़ाकर अपने इरादे साफ कर दिये थे लेकिन रविचंद्रन अश्विन ने दूसरी ही गेंद पर उन्हें पगबाधा आउट कर पॅवेलियन भेज दिया। इसके अगले ही ओवर में कोलिन मुनरो (7) को अनुभवी तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने हार्दिक पांड्या के हाथों कैच कराकर आउट किया।इसके बाद कप्तान विलियम्सन ने संयमित अंदाज में खेलना शुरू किया और तीसरे विकेट के लिये कोरी एंडरसन के साथ 22 रन जोड़े लेकिन उनकी यह साझेदारी भी बड़ी नहीं हो सकी अौर विलियम्सन को रैना की गेंद पर विकेटकीपर महेन्द्र सिंह धोनी ने स्टंप कर दिया। टेलर को 10 के निजी स्काेर पर सुरेश रैना ने रन आउट किया। टेलर ने 14 गेंदों में एक चौका लगाया। एंडरसन ने टेलर के साथ चौथे विकेट के लिये 26 रन और मिशेल सेंटनर (18) के साथ पांचवे विकेट के लिये 28 रन जोड़े। एंडरसन को युवा गेंदबाज बुमराह ने 16वें अोवर की पांचवी गेंद पर बोल्ड किया और वह पांचवे विकेट के रूप में टीम के 89 के स्कोर पर आउट हुये। इसके बाद ल्यूक रोंची ने माेर्चा संभाला और उन्होंने ग्रांट इलियट के साथ सातवें विकेट के लिये 16 रन और नाथन मैकुलम के साथ आठवें विकेट के लिये 12 रन की अविजित साझेदारी की। रोंची ने 20वें ओवर की अाखिरी तीन गेंदों पर एक चौका, एक छक्के समेत 12 रन ठोके। 

कोई टिप्पणी नहीं: