बल्लेबाज पिच को समझ नहीं पाये : धोनी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 16 मार्च 2016

बल्लेबाज पिच को समझ नहीं पाये : धोनी

batting-let-us-down-says-m-s-dhoni
नागपुर, 16 मार्च, ट्वंटी-20 विश्वकप के पहले ही मैच में न्यूजीलैंड के हाथों मिली शर्मनाक हार के बाद भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि बल्लेबाज पिच को सही तरह से समझ नहीं पाये जिस कारण टीम को करारी शिकस्त खानी पड़ी। बल्लेबाजों के आत्मघाती प्रदर्शन से भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्वंटी-20 विश्वकप के उद्घाटन मुकाबले में मंगलवार को 47 रन की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा जिससे पूरा देश एकबारगी सकते में आ गया। भारत ने न्यूजीलैंड को सात विकेट पर 126 रन के सामान्य स्कोर पर रोका था लेकिन बल्लेबाजों ने ऐसा आत्मघाती प्रदर्शन किया कि पूरी भारतीय टीम 18.1 ओवर में 79 रन पर ढेर हाे गयी। धोनी ने मैच समाप्ति के बाद कहा,“यह कम स्कोर वाला विकेट था और मुझे लगता है कि हमने उन्हें अच्छे स्कोर पर रोक दिया लेकिन बल्लेबाजों ने हमें निराश किया। बल्लेबाज पिच को अच्छी तरह से समझ नहीं पाये। शाट का चयन अच्छा नहीं था जिस कारण आने वाले बल्लेबाजों पर दबाव बनता गया।” 

उन्हाेंने कहा कि न्यूजीलैंड की टीम ने परिस्थितियों का अच्छा फायदा उठाया। कप्तान धोनी ने कहा,“न्यूजीलैंड टीम के गेंदबाजो ने बेहतरीन गेंदबाजी की और पिच की परिस्थितियों का अच्छा फायदा उठाया। लेकिन हम परिस्थितियों से तालमेल बिठाने में असमर्थ रहे। मध्यक्रम में एक भी साझेदारियां नहीं हुई। हम पिच पर समय बिता कर और पिच को अच्छे से समझ कर बल्लेबाली कर सकते थे। लेकिन बल्लेबाजों ने हमें निराश किया।” वहीं दूसरी तरफ ट्वंटी-20 विश्वकप में जीत से आगाज करने वाले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने इस जीत पर खुशी जताते हुये जीत का श्रेय अपने गेंदबाजों को दिया। कप्तान विलियमसन ने कहा,“इस जीत से मैं बहुत खुश हूं। विकेट मुश्किल था। हम कुछ और रन बनाना चाहते थे लेकिन इस विकेट पर कोई भी लक्ष्य हासिल करना मुश्किल होता। हम शुरु से ही आक्रामक होना चाहते थे। हमने कोशिश की लेकिन इसे बेहतर तरीके से कर सकते थे। हमारे गेंदबाज यह अच्छी तरह से समझ गये थे कि विकेट लेना ही सबसे बेहतर तरीका है। उन्होंने संयम बनाये रखा और दबाव बनाया।”

कोई टिप्पणी नहीं: