पटना 10 मार्च, बिहार विधान परिषद में आज मुख्य विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों ने अपराधियों की जाति के मुद्दे को लेकर भारी शोरगुल और नारेबाजी की जिसके कारण सदन की कार्यवाही भोजनावकाश से पूर्व ही स्थगित कर दी गयी । भाजपा के प्रो. नवल किशोर यादव के एक तारांकित प्रश्न के उत्तर में ऊर्जा मंत्री सह प्रभारी गृह मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है । उन्होंने विपक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा कि वे अपराधियों की जाति के आधार पर मुद्दे उठा रहे हैं । मंत्री श्री यादव ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक राजवल्लभ यादव के मुद्दे पर कई बार कार्यस्थगन दिया गया ,जबकि कुख्यात अपराधी मुकेश पाठक पर नहीं । उन्होंने कहा कि अपराधियों की कोई जाति नहीं होती और अपराध करके कोई बच नहीं सकता है ।
मंत्री के जवाब के दौरान ही प्रतिपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि दरभंगा में सड़क निर्माण कार्य में लगी एक निजी कंपनी के दो अभियंताओं की हत्या के मामले में कुख्यात मुकेश पाठक की तीन माह बाद भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है । मुकेश जब जेल में बंद था तभी उसकी शादी जेल में हुयी थी और उसकी पत्नी गर्भवती भी हुयी थी । श्री मोदी ने कहा कि यह भी कानून एवं व्यवस्था से जुड़ा मामला है। उन्होंने कहा कि अपराधी कोई भी हो, उसका मामला जोरदार ढंग से उठाया जाता है । किसी भी अपराधी को बचाने का प्रयास नहीं होना चाहिए । इस दौरान श्री मोदी और श्री यादव के बीच तीखी नोकझोंक भी हुयी ।
नोकझोंक के दौरान ही भाजपा सदस्य अपनी-अपनी सीटों के समक्ष खड़े होकर जोर-जोर से नारेबाजी करने लगे । शोरगुल और हंगामे के बीच सभापति अवधेश नारायण सिंह ने सदन की कार्यवाही भोजनावकाश तक के लिए स्थगित कर दी । बाद में प्रतिपक्ष के नेता श्री मोदी ने परिषद स्थित अपने कक्ष में संवाददाताओं से कहा कि मंत्री द्वारा अपराधियों को जाति के आधार पर बांटने से स्पष्ट पता चलता है कि सरकार राजद विधायक को बचाने का प्रयास कर रही है। मंत्री अपनी बात पर अड़े हुये हैं। उन्होंने का कि अपराधी मुकेश के मामले को भी उनकी पार्टी जोरदार तरीके से सदन में उठाती रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें