बिहारशरीफ 10 मार्च , नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) विधायक राजवल्लभ यादव ने आज यहां की एक अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। करीब एक माह से फरार चल रहे श्री यादव ने अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रश्मि शिखा की अदालत में आत्मसमर्पण किया । अदालत ने आरोपी विधायक को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उल्लेखनीय है कि नालंदा जिले के रहुई थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर निवासी 15 वर्षीय नाबालिग लड़की ने नालंदा महिला थाना में उसका अपहरण कर बलात्कार करने की राजवल्लभ के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई थी। उसने आरोप लगाया था कि छह फरवरी को बिहारशरीफ के धनेश्वर घाट मुहल्ले की सुलेखा देवी उसे जन्मदिन की पार्टी में ले जाने के बहाने गिरियक ले गई। सुलेखा ने नाबालिग को विधायक के हवाले कर दिया जिसने उसके साथ दुष्कर्म किया।
मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से ही विधायक फरार चल रहे थे। राजवल्लभ के फरार होने पर बिहारशरीफ की अदालत ने विधायक और उनके चार रिश्तेदारों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। दुष्कर्म का आरोप लगने के बाद राजद ने आरोपी विधायक को निलंबित कर दिया था । आरोपी विधायक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगातार छापेमारी कर रहीं थी । अदालत ने भी विधायक की चल-अचल संपत्ति को जब्त करने का आदेश दिया था।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें