भाजपा ने असम के लिए घोषित किए 88 उम्मीदवार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 9 मार्च 2016

भाजपा ने असम के लिए घोषित किए 88 उम्मीदवार

bjp-announces-88-candidates-for-assam
नयी दिल्ली 09 मार्च, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने असम विधानसभा चुनावों के लिए अपने 88 उम्मीदवारों की पहली सूची आज घोषित कर दी जिसके मुताबिक पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार सर्बानंद सोनोवाल को माजुली से टिकट दिया गया है। भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की यहां हुई बैठक के बाद समिति के सचिव जे पी नड्डा ने संवाददाताओं को बताया कि कांग्रेस से भाजपा में आए हिमंत विश्व सर्मा को जालुकबारी से उम्मीदवार बनाया गया है जबकि सांसद कामाख्या प्रसाद तासा असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के खिलाफ तीताबार से चुनाव लडेंगे। राज्य की 126 सीटों में से भाजपा 90 पर चुनाव लड़ रही है जबकि उसने 24 सीटें असम गण परिषद को दी हैं। बाकी 12 सीटों पर बोडो पीपुल्स फ्रंट और दो अन्य छोटी पार्टियों के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। 

राज्य में दो चरणों में चार और 11 अप्रैल को चुनाव होने हैं जबकि मतगणना 19 मई को होगी। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज मौजूद थे। भाजपा असम में लगातार 15 साल से सत्तारूढ़ कांग्रेस की तरुण गोगोई सरकार के खिलाफ सत्ताविरोधी रुख के दम पर चुनावी वैतरणी पार करने के लिए पूरी कोशिश कर रही है। इसी के मद्देनजर पार्टी ने चुनाव से पहले ही केंद्रीय मंत्री श्री सोनोवाल को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया था।

कोई टिप्पणी नहीं: