नयी दिल्ली, 19 मार्च, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आज से यहां राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक जल्द शुरू होने वाली है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बैठक का शुभारंभ करेंगे। इस बैठक में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के संबंध में पार्टी की रणनीति पर चर्चा की जाएगी तथा मोदी सरकार द्वारा गरीबों एवं किसानों हित में शुरू की गई योजनाओं के प्रचार पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि देश की मौजूदा राजनीतिक स्थिति खासकर जेएनयू प्रकरण के बाद राष्ट्रवाद और राष्ट्रद्रोह को लेकर चल रही बहस पर भी बैठक में चर्चा होगी।
यह बैठक ऐसे समय हो रही है जब पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुड्डुचेरी में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इनमें से असम में पार्टी की संभावनायें सबसे ज्यादा मजबूत हैं। बिहार विधानसभा चुनावों से सबक लेते हुए पार्टी ने असम विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है और पार्टी को पहली बार पूर्वोत्तर के किसी राज्य में सरकार बनाने की उम्मीद है।
बैठक में सरकार की ओर से गरीबों, किसानों और दूसरे कमजोर तबकों के लिए शुरू की गयी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाने के उपायों पर भी चर्चा होने की संभावना है। हाल ही में सरकार ने किसानों के लिए फसल बीमा योजना शुरू की है और बजट में किसानों की आय पांच साल में दोगुनी करने का संकल्प जताया है। मोदी सरकार की योजनाओं को चुनावों में कैसे भुनाया जाये, इस पर भी बैठक में विचार विमर्श होने की संभावना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रीय कार्यकारिणी में कल लोगों को संबोधित करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें